Bahraich Road Accident: बहराइच में ब्रेजा कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1769200

Bahraich Road Accident: बहराइच में ब्रेजा कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

Bahraich Accident News: यूपी के बहराइच में एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा दिया. इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. दंपति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Bahraich Accident Photo

राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा (Bahraich Road Accident) हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बाइक सवार दंपति को बुरी तरह रौंद डाला. इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यहां हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक यह घटना नानपारा बहराइच रोड की है. यहां एक ब्रेजा कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार दंपति बाइक समेत कार के नीचे आ गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. बतया जा रहा है टक्कर मारने वाली कार पर पुलिस लिखा हुआ है और कार के अंदर दारोगा की टोपी भी रखी मिली है. रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर में स्थित बगिया घाट मंदिर के पास बाइक संख्या यूपी 40, 6576 और ब्रेजा कार संख्या यूपी 32 एलएच 2759 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार मटेरा थाना क्षेत्र के कुरवारी गांव निवासी मजहर अली पुत्र इंसान अली और उसकी पत्नी सलामुन निशा की दर्दनाक मौत हो गई.

Mathura News: आठ दिन से लापता इनकम टैक्स बाबू पर मथुरा पुलिस का बड़ा खुलासा

मृतक के परिजनों ने दी जानकारी

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी के ससुराल शेखनपुरवा गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस ब्रेजा वाहन से हादसा हुआ है उस गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ है साथ ही अंदर दरोगा की टोपी रखी हुई है. ऐसे में पुलिस के वाहन से हादसा होने की बात परिजनों द्वारा बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर गाड़ी को छोड़ कर चालक और वाहन में बैठा व्यक्ति फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news