रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने मीडिया में बयान जारी किया, ''मैं भाजपा में हूं और पार्टी के लिए समर्पित हूं. मेरे इस्तीफे की खबर झूठी है. मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है. मैं इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं.''
Trending Photos
भदोही: स्वामी प्रसाद मौर्या के भाजपा छोड़ने के 30 घंटे के भीतर आधा दर्जन विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. इस बीच भदोही भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के भी बागी होने की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हैं. उनके लेटरपैड की कॉपी वायरल है, जिसपर रवींद्र नाथ त्रिपाठी का इस्तीफा लिखा है. लेकिन खुद विधायक ने मीडिया में बयान जारी कर इसे फर्जी बताया है और भाजपा में अपनी आस्था को मजबूत बताया है.
रवींद्र त्रिपाठी ने इस्तीफे की खबर को बताया बकवास
रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने मीडिया में बयान जारी किया, ''मैं भाजपा में हूं और पार्टी के लिए समर्पित हूं. मेरे इस्तीफे की खबर झूठी है. मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है. मैं इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं.'' आपको बता दें कि 11 जनवरी को योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 14 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी जॉइन करने का एलान कर दिया है.
योगी के मंत्री दारा चौहान ने भी सपा का दामन थामा
स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मधुबन विधायक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा, औरैया की बिधुनी सीट से विधायक विनय शाक्य और कानपुर के बिल्हौर सीट से विधायक भगवती सागर ने भाजपा से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है. दारा सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में योगी सरकार के तीन अन्य मंत्री भाजपा का साथ छोड़ेंगे.
भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला को लेकर उड़ी अफवाह
सोशल मीडिया पर कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला के भी सपा में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इसके बाद विधायक प्रतिभा शुक्ला ने इस खबर को भ्रामक बताया है. उन्होंने इसे अपने विरोधियों की चाल बताया है. विधायक ने कहा है कि वे पूरी जिंदगी भाजपा के साथ रहेंगी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
WATCH LIVE TV