Bharat Gaurav Train Agra: आगरा से भारत गौरव ट्रेन 24 मई की रात 12:30 बजे रवाना की गई. ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी. जानिए यात्रा स्थल, सुविधाएं और कितना किराया होगा.
Trending Photos
Bharat Gaurav Train Agra: घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत के गौरव और सांस्कृतिक महत्व से रूबरू कराने के लिए ताजनगरी आगरा से भारत गौरव ट्रेन 24 मई की रात 12:30 बजे रवाना की गई, इस दौरान यात्रियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत भी किया गया. आईआरसीटीसी ने आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया. भारत गौरव ट्रेन 3 जून को दोपहर 12.00 बजें वापस आएगी. ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी.
9 रात और 10 की होगी यात्रा, इन धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन
9 रात 10 दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी थर्ड एसी और स्लीपर से ले जाया गया है. सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. यात्रा के दौरान स्थानीय भ्रमण शामिल हैं. जिसमें मुख्यतः बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के दर्शन यात्री कर सकेंगे.
लोन लेकर कोचिंग, मां की सेविंग से की पढ़ाई, बस ड्राइवर के बेटे ने पास की यूपीएससी
ट्रेन में मिलेगा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रेन में आगरा कैंट सहित ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी बनारस से बैठने की सुविधा दी गई है. पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/ नान एसी बसों द्वारा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन भी मिलेगा. 14 डिब्बों वाली इस " भारत गौरव ट्रेन " गंगा सागर में 767 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे. इस पर्यटक ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा होगी जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई, यूपी के इन शहरों से गुजरेगी
देना होगा इतना किराया
इस ट्रेन में यात्री तीन श्रेणियों में यात्रा कर रहे हैं. इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का किराया 17008 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का किराया 15893 रुपये रखा गया है. स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का किराया 27170 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज किराया 25858 रुपये होगा. कम्फर्ट श्रेणी (2एसी) में एक / दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 35647 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का मूल्य 34072 रुपये है.
WATCH: सुख-साधन और वैभव के प्रदाता शुक्र कर्क राशि में कर रहे गोचर, जानें कौन-कौन सी राशि के जातकों की आनी वाली है मौज