गाजियाबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 90 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, 150 से ज्यादा के थाना क्षेत्र में बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1222358

गाजियाबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 90 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, 150 से ज्यादा के थाना क्षेत्र में बदलाव

गाजियाबाद में बीती 3 अप्रैल को एसएसपी मुनिराज के आने के बाद क्राइम की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है. पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.

गाजियाबाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 90 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, 150 से ज्यादा के थाना क्षेत्र में बदलाव

पीयूष गौड़/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीती 3 अप्रैल को एसएसपी मुनिराज के आने के बाद क्राइम की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है. पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. इंदिरापुरम थाने और अन्य थानों में बीते 1 साल से जमे करीब 90 पुलिसकर्मियों जिनमें कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं को लाइन हाजिर किया गया है. साथ 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के थाना क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. 

इन सभी मामलों को गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की वजह लगातार सड़कों पर पुलिस की तैनाती के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग पाना है. साफ है कि लगातार 1 साल से जमे पुलिसकर्मियों को अपने इलाके की जानकारी और आपराधिक घटनाओं की सभी जानकारी होती है, लेकिन लगातार तैनाती के बाद होती घटनाएं पुलिसकर्मियों की लापरवाही को दिखाने वाली है. इसलिए अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ा संदेश देने के चलते यह कार्रवाई की गयी है. 

बता दें, गाजियाबाद में बीती 3 अप्रैल को एसएसपी मुनिराज के आने के बाद क्राइम की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है. करीब 2.5 महीने में ही पुलिस की करीब 40 मुठभेड़ बदमाशों के साथ हुई है. जिसमें 44 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए और उन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं, गाजियाबाद में पुलिस के साथ हुई दो अलग अलग मुठभेड़ में दो बड़े इनामी बदमाश ढेर हुये हैं. इसके अलावा छोटे कार्यकाल में ही 12 इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की बदमाशों पर लगातार जारी कार्रवाई के चलते 5 इनामी बदमाशों ने खुद ही सरेंडर कर दिया.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news