सीडीओ ने पंचायत सचिव से उठा बैठक कराई और जड़े थप्‍पड़, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1747685

सीडीओ ने पंचायत सचिव से उठा बैठक कराई और जड़े थप्‍पड़, वीडियो वायरल

Bijnor News : मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) पूर्ण बोहरा रामपुर चाठा गांव में निरीक्षण करने गए थे. यहां पर बीडीओ, एडीओ सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे. तभी सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को थप्‍पड़ जड़ दिया. 

Bijnor employees protest

राजवीर चौधरी/बिजनौर : बिजनौर में ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीडीओ के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज सरकारी कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. बुधवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन विकास भवन में जारी रहा. कर्मचारी संगठनों ने सीडीओ (CDO) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है. 

सीडीओ पर कार्रवाई पर अड़े कर्मचारी 
दरअसल, बीते दिन मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) पूर्ण बोहरा रामपुर चाठा गांव में निरीक्षण करने गए थे. यहां पर बीडीओ,  एडीओ सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे. तभी सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी दिपेंद्र से स्कूल में बनी लाइब्रेरी के विषय में पूछा कि किताबें क्यों कम है. 

सीडीओ पर कान पकड़कर उठा-बैठकर करवाई 
ग्राम पंचायत अधिकारी दिपेंद्र ने जवाब देते हुए कहा कि किताबें कम ही हैं. जल्द नई किताबें लाइब्रेरी में मंगाई जाएंगी. इसी बात से नाराज सीडीओ ने दबंगई दिखाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी दिपेंद्र से कहा कि मुर्गा बनिए और कान पकड़िये. ग्राम पंचायत अधिकारी दिपेंद्र ने कान पकड़ कर उठा- बैठक भी की. तभी सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर थप्पड़ बरसा दिए. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

एसपी सिटी से की शिकायत 
वहीं, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन को इसकी जानकारी हुई तो सीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विकास भवन पर धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी दिपेंद्र सिंह ने सीडीओ की शिकायत एसपी सिटी से की है. 

धरना प्रदर्शन को मिल रहा समर्थन 
इतना ही नहीं पंचायती राज संगठन को बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन देते हुए धरना शुरू कर दिया. सभी सरकारी कर्मचारी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सीडीओ पर कार्यवाही नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 

सीडीओ बोलने को तैयार नहीं 
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सीडीओ द्वारा किए गए बर्ताव बहुत गंभीर हैं और निंदनीय हैं. वहीं, सीडीओ से जब इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. 

WATCH: Gangotri Dham: मुस्लिम युवक साधु का भेष धर पहुंचा गंगोत्री धाम, पहचान जाहिर होने पर लोगों ने कर दी पिटाई

Trending news