Trending Photos
कुलदीप नेगी/देहरादून: गुजरात चुनाव के मद्देनजर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने देवभूमि की बेटी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को गुजरात में महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया है. दीप्ति रावत गुजरात के चारों क्षेत्र सौराष्ट्र , मध्य , उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने का काम करेंगी. बीजेपी गुजरात में फिर से कमल खिलाने की कोशिश में जुटी है और ऐसे में महिलाओं की भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक वोट महिलाओं का मिला है और अब गुजरात चुनाव में भी बीजेपी इसी कोशिश में जुटी है. अभुभवी होने के साथ ही दीप्ति रावत एक प्रखर वक्ता भी हैं. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही सतपाल महाराज समेत कई नेताओं को गुजरात चुनाव प्रचार में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.
बताया जा रहा है कि दीप्ति रावत को गुजरात चुनाव के लिए राज्य के चार क्षेत्रों सौराष्ट्र क्षेत्र, मध्य, उत्तरी, दक्षिणी का प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर बैठक कर वह पार्टी की जीत की रणनीति तैयार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: झाड़ियां देख भनके विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, खुद काटने लगे घास
महिला वोटरों पर नजर
महिला वोट बैंक को रिझाने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. महिला मतदाताओं को पार्टी उन योजनाओं की जानकारी दे रही है, जो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई हैं. जनधन, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना और हर घर में शौचालय बनाए जाने की योजनाओं की मुख्य हितग्राही महिलाएं रही हैं. 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में गुजरात विधानसभा का चुनाव संपन्न होगा. राज्य 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.