यूट्यूब चैनल गौरव जोन में दो दिन पहले एक कंटेंट अपलोड किया गया. जिसमें रात में करीब आधा दर्जन युवक निधिवन के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
मथुरा: वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज की प्राक्टयस्थली निधिवन में आधी रात को दीवार फांदकर वीडियो शूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सेवायत गोस्वामी की शिकायत पर मुंसिफ कोर्ट ने मथुरा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, धार्मिक संगठनों ने इसे मर्यादा के विरुद्ध बताया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यूट्यूब चैनल गौरव जोन में दो दिन पहले एक कंटेंट अपलोड किया गया. जिसमें रात में करीब आधा दर्जन युवक निधिवन के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. निधिवन मिस्ट्री के नाम से प्रसारित इस वीडियो में युवक पूरे मंदिर की वीडियो शूट कर वहां के आध्यात्मिक रहस्य पर अनर्गल टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment: लिखित परीक्षा से होगी अनुदेशक के 852 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल
वहीं, मंदिर प्रबंधन को जब इसकी जानकारी हुई तो सीसीटीवी कैमरों से पुष्टि की. इसके बाद कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. जब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मथुरा मुंसिफ के सामने प्रार्थनापत्र दिया गया. इस पर सिविल जज अर्चना सिंह ने मथुरा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आपत्तिजनक कंटेंट को सोशल मीडिया से हटवाने के निर्देश दिए हैं.
रात में प्रवेश है मना
निधिवन राज मंदिर के बारे में मान्यता है कि रात में भगवान श्रीकृष्ण राधा और गोपियों संग आज भी रास रचाने आते हैं. यही वजह है कि रात में मंदिर में कोई नहीं रहता. यहां तक पशु-पक्षी भी मंदिर में नजर नहीं आते. बताया जा रहा है कि युवक इसी रासलीला का रहस्य जानने के लिए मंदिर में चोरी-छिपे घुसे थे.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को इस एक्ट्रेस ने किया चैलेंज, UP Chunav में उनसे ज्यादा मिलेंगे वोट!
WATCH LIVE TV