UPSSSC Recruitment: लिखित परीक्षा से होगी अनुदेशक के 852 पदों पर भर्ती, जानिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1026149

UPSSSC Recruitment: लिखित परीक्षा से होगी अनुदेशक के 852 पदों पर भर्ती, जानिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के अधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के कुल 852 खाली पदों पर यूपीएसएसएससी लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती करेगा. भर्ती के संबंध में आयोग ने पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना जारी कर दी है. 

UPSSSC Recruitment: लिखित परीक्षा से होगी अनुदेशक के 852 पदों पर भर्ती, जानिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

UPSSSC Instructor Recruitment: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के अधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों के कुल 852 खाली पदों पर यूपीएसएसएससी लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती करेगा. भर्ती के संबंध में आयोग ने पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना जारी कर दी है. 

योगी सरकार की फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के लिए यहां भरें फॉर्म

ये होगा परीक्षा पैटर्न
आयोग द्वारा भर्ती के संबंध में जारी परीक्षा योजना के मुताबिक अनुदेशक भर्ती के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा की अवधि दो घंटा होगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रश्नपत्र दो भागों में होंगा. भाग-1 में विषयगत ज्ञान पर आधारित 60 प्रश्न होंगे. भाग-2 में सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

अगर आप मुंबई और दिल्ली लौटने का बना रहे प्लान, तो इन ट्रेनों में फटाफट करा लें टिकट

बता दें, आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के 28 व्यवसायों के 559 और 30 व्यवसायों के 293 सहित कुल 852 पदों के लिए साल 2015 व 2016 में अलग-अलग विज्ञापन प्रकाशित कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. आयोग ने जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश अवर सतरीय पदों पर सीधी भर्ती (साक्षात्कार का बंद किया जाना) नियमावली, 2017 के तहत सीधी भर्ती के लंबित मामलों में संबंधित प्रशासकीय विभागों की सहमति प्राप्त कर लिखित परीक्षा के आधार पर चयन की कार्यवाही करने का निर्णय किया था. जिसको सहमति मिली है. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news