UP में टूरिज्म की असीम संभावनाओं को आकार देने के लिए किया जाएगा ईको टूरिज्म बोर्ड का गठनः सीएम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1252292

UP में टूरिज्म की असीम संभावनाओं को आकार देने के लिए किया जाएगा ईको टूरिज्म बोर्ड का गठनः सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा है.

UP में टूरिज्म की असीम संभावनाओं को आकार देने के लिए  किया जाएगा ईको टूरिज्म बोर्ड का गठनः सीएम

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा है. एक आकलन के अनुसार, छुट्टियों पर आने वाले पर्यटकों में से 35 प्रतिशत पर्यटकों द्वारा ईको-हॉलिडे बुक करने की संभावना अधिक होती है, जिससे ग्लोबल ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है.  प्रदेश में ईको टूरिज्म की असीम संभावनाओं को आकार देने के लिए प्रयास और तेज करने की जरूरत है.

प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि ईको टूरिज्म को गति देने के लिए पर्यटन, सिंचाई, वन, आयुष और ग्राम्य विकास आदि विभागों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. इसके लिए प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया जाना उचित होगा.

सीएम योगी ने कहा कि बोर्ड में सम्बन्धित विभागों के मंत्रीगणों, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, महानिदेशक/निदेशक के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी स्थान दिया जाना चाहिए. पर्यटन विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया जाना चाहिए. बोर्ड में भारतीय वन सेवा के योग्य अधिकारी को भी स्थान दिया जाए. बोर्ड गठन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए.

Indian Railways: ट्रेन की उपलब्धता से लेकर टिकट बुक कराने में ऐसे मदद करती है चैटबॉट Ask Disha, जानें

यूपी कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहाः सीएम
सीएम ने कहा कि बोर्ड द्वारा पर्यटन व सांस्कृतिक विरासत मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार के लिए स्थानीय समुदायों की कौशल क्षमता का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटकों के लिए यात्रा कार्यक्रम तैयार करना और ईको-टूरिज्म साइट का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा परियोजनाओं के संचालन के लिए पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ समन्वय बनाने जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे.

Bhojpuri Actress शुभी शर्मा हर लुक में लगती हैं कातिलाना, उन्हें देख फैंस हो जाते हैं बेकाबू, देखें तस्वीरें

जंगलों के बीच स्थित गांवों का समुचित व्यवस्थापन कराया जाएः सीएम
सीएम ने कहा कि ईको पर्यटन, वन्य जीव एवं अन्य वानिकी कार्यों में स्थानीय लोगों को शामिल किए जाने के लिए ‘नेचर गाइड’ बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इसके लिए योग्य युवाओं का चयन कर इनका बेहतर प्रशिक्षण कराया जाए. वन्य जीवों की रिहाइश वाले जंगलों के बीच स्थित गांवों का समुचित व्यवस्थापन कराया जाए. इस कार्य में प्रभावित लोगों की सहमति जरूर ली जाए.

WATCH LIVE TV

Trending news