CM योगी ने राजधानी में किया ई-बसों का शुभांरभ, जानिए क्या है आज से कल तक का पूरा प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1318673

CM योगी ने राजधानी में किया ई-बसों का शुभांरभ, जानिए क्या है आज से कल तक का पूरा प्लान

Electric Buses: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. ये बसें वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त होंगी. 

CM योगी ने राजधानी में किया ई-बसों का शुभांरभ, जानिए क्या है आज से कल तक का पूरा प्लान

Electric Buses: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार सुबह लखनऊ और कानपुर नगर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में ई-बसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनमें से 34 बसें लखनऊ के चार रूटों पर दौड़ेंगी. प्रदेश सरकार की इस सुविधा से करीब 15 हजार 
 से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी. वहीं कुल आठ बसें कानपुर में संचालित होंगी. इन बसों के संचालन से लोगों को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी.  

आज राजधानी को मिली बड़ी राहत

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के दौरान सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश के दो बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर में लोगों को 42 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है. इस मौके पर उन्होंने दोनों नगर निकायों की जनता को बधाई दी. सीएम ने कहा कि ये बसें वायु एवं ध्वनि प्रदूषण मुक्त हैं, सभी लोग इसका लाभ लें. 
 
जानकारी के अनुसार, इन नई बसों में गुरुवार यानी आज से यात्री सफर कर सकेंगे. बता दें कि पहले इन बसों को विराजखंड बस स्टैंड से पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर चलाया जाना था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. इसकी जगह नई बसों को लखनऊ से नैमिष के रूट से जोड़ा गया है. पहले राजधानी के 22 मार्गों पर करीब 105 ई-बसें चल रही थीं. इनमें रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए बेड़े में 34 और ई-बसें शामिल कर दी हैं जिससे उन्हें बड़ी सहायता मिलेगी. इन सभी बसों के शुरू होने से लखनऊ व कानपुर निवासियों को आवागमन में आसानी होगी. 

सीएम योगी का कल मेरठ दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मेरठ के दौरे पर रहेंगे. कल सुबह 10.30 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन पहुचेंगे और नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी, 5 बड़े ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं 11.00 बजे आयुक्त संभागर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी बैठक करेंगे. करीब 2.30 बजे सीसीएस यूनिवर्सिटी के सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह पहुंकर छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी मेरठ से हापुड़ के लिए रवाना होंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम 27 अगस्त को गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 

Trending news