उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया.
Trending Photos
गोरखपुर: उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि इस दिवाली वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के करीब 43 लाख लाभार्थियों के घरों में जाकर दीपक जलायें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 43 लाख लोगों के आवास बने हैं.
सीएम योगी ने शनिवार को यहां पार्टी प्रतिनिधियों से बात करते हुए अपील की कि उत्तर प्रदेश में पिछले चार वर्षों में 43 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना में जो आवास दिए गए हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बार दीपावली पर उन सभी लाभार्थियों के आवास पर जाना चाहिए. दिया जलाकर मिष्ठान का वितरण करना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऐसे सभी लाभार्थियों की इस वर्ष की दीपावली विशेष तौर पर मनाई जाए.
मुलायम-अखिलेश पर तंज कसते हुए CM योगी का एलान, 13 नवंबर को आजमगढ़ विश्वविद्यालय का शिलान्यास
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुई 30 अक्टूबर 1990 की घटना को याद किया. उन्होंने कहा कि 31 साल पहले अयोध्या में राम भक्तों पर बर्बर और निर्मम गोलीकांड हुआ था. सेकुलरिज्म के नाम पर समाज को छिन्न भिन्न करने वाले इस वारदात पर मौन थे या फिर उसे जायज ठहरा रहे थे. लेकिन अयोध्या की घटना इस बात के लिए प्रेरित करती रहेगी कि अगर हमारी नीयत साफ है तो हमारी नीति को नियंता भी सफल बनाता है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 1990 में मंदिर निर्माण की मांग पर गोली चलवाने वाले आज चेहरे बदल कर फिर आएंगे. नाम और रूप अलग-अलग होंगे पर वे लोग काम वही करेंगे. इन सबके प्रति आपको जागरूक करने के लिए आए हैं. उस त्रासदी को आपने सुना होगा लेकिन लाखों कारसेवकों ने उस दर्द को महसूस किया था. अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन रामनगरी की महिमा के सम्मान के साथ ही मंदिर आंदोलन के अमर रामभक्तों को श्रद्धांजलि भी है.
WATCH LIVE TV