Agra News: टमाटर के भाव इन दिनों प्रति 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुका है. गोभी भी 50 रुपये किलो बिक रही है. ऐसे में कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है, वह भी अनोखे तरीके से विरोध जताकर.
Trending Photos
मनीष गुप्ता/आगरा : सब्जियों पर इन दिनों महंगाई की मार खूब पड़ रही है. ऐसे में महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेसियों ने बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की है. कांग्रेसियों का कहना है की टमाटर और अदरक पेट्रोल से भी महंगा हो गया है. ऐसे में गरीब आदमी चटनी से रोटी भी नहीं खा पा रहा है. बैंकों को अब जनता को टमाटर खरीदने के लिए लोन देना चाहिए.
यूथ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
गले में टमाटर और अदरक की माला पहन कर हाथों में अलग अलग नारों की तख्तियों के साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता केनरा बैंक पहुंचे और वहां बैंक मैनेजर को ज्ञापन देकर जनता को टमाटर के लिए लोन दिए जाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर के लिए लोन देने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया.
यह भी पढ़ें: प्रतिबंध के बाद भी ताजमहल के सामने बगीचे में महिला ने पढ़ी नमाज, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना था कि सरकार पेट्रोल , घरेलू गैस, तेल और अनाज पर महंगाई कम नहीं कर पाई. मणिपुर हिंसा को रोक नहीं पाई. तेल ,सब्जियां महंगी होने के कारण पहले ही गरीब की थाली खाली थी और अब टमाटर की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी चटनी से भी रोटी नहीं खा पा रहा है. अब वक्त आ गया है कि बैंकों को लोगों को भोजन की व्यवस्था के लिए भी लोन देना चाहिए. कांग्रेस नेता दीपक का कहना है कि सरकार और टमाटर में प्रतिस्पर्धा है कि कौन ज्यादा लाल होगा. आज कांग्रेसियों ने बैंक से टमाटर खरीदने को लोन देने की मांग की है.
महंगाई डायन खाए जात है!
सब्जी एक हफ्ते पहले मौजूदा भाव
टमाटर 40 रुपये 80 रुपये
प्याज 20 रुपये 30 रुपये
आलू 20 रुपये 30 रुपये
भिंडी 20 रुपये 40 रुपये
फूल गोभी 80 रुपये 100 रुपये
मटर 60 रुपये 100 रुपये
WATCH: एक जुलाई को शनि प्रदोष व्रत, शुभ फल प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें ये दान