Ghaziabad:ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का आरोपी शाहनवाज मकसूद खान ने उगले कई राज, पाकिस्तानी मेल आईडी का किया इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1737099

Ghaziabad:ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का आरोपी शाहनवाज मकसूद खान ने उगले कई राज, पाकिस्तानी मेल आईडी का किया इस्तेमाल

ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाले मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान की करतूतों से पर्दा उठने लगा है. उसने पांच नाबालिग लड़कों का धर्मांतरण कराया था. इसके लिए वह पाकिस्तानी ईमेल आईडी का इस्तेमाल भी करता था.

Ghaziabad:ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का आरोपी शाहनवाज मकसूद खान ने उगले कई राज, पाकिस्तानी मेल आईडी का किया इस्तेमाल

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन गेम धर्मांतरण मामले में आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र के ठाणे से लेकर गाजियाबाद पहुंची. इसके बाद कई एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद बद्दो को कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड मांगी गई. बद्दो के पास पाकिस्तानी मेल आईडी मिली है. 30 मई को गाजियाबाद के थाना कविनगर में धर्मांतरण मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और मस्जिद के मौलवी रहमान को गिरफ्तार किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन कराने वाले मास्टरमाइंड बद्दो की तलाश में गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र के ठाणे पहुंची थी. वहीं धर्म परिवर्तन मामले में पांच नाबालिग लड़के के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई थी. 

गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर नाबालिक धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान से पूछताछ की. ये पूछताछ लगभग 7 घंटे चली. पूछताछ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. पाकिस्तान से ईमेल आईडी को खरीदा गया. 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर भी मोबाइल से ट्रेस किए गए. पीओके में रहने वाले युवक के साथ चैट और मार्कशीट भी बरामद की गई. लाहौर के रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी आईडी भी बरामद की गई. पाकिस्तान में पेमेंट के सबूत भी पुलिस के हाथ लगे. 10 से ज्यादा अकाउंट को खंगाला गया जिसमें एक अकाउंट में 35 लाख रुपये से ज्यादा की ट्रांजैक्शन मिली है.  

यह भी पढ़ें: यूपी की हारी हुई लोकसभा सीटों पर अमित शाह और नड्डा करेंगे रैली

गाजियाबाद के राजनगर रहने वाले जैन नाबालिक बच्चे के साथ 350 से ज्यादा बार बातचीत की गई. गेम का मास्टरमाइंड पुलिस के साथ भी माइंड गेम खेलता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल को डाटा रिकवर करने के लिए भेजा काफी डाटा डिलीट किया जा चुका है, जिसको रिट्रीव कराने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. सभी सबूतों को इकट्ठा कर पुलिस करेगी रिमांड की मांग.

WATCH: पहले मीठी बातें और फिर न्यूड वीडियो कॉल, और हनी ट्रैप गैंग ने ठग लिए 2.5 करोड़ रुपये

Trending news