गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने गुजरात की बायड, धनेरा, धांधुका और बघोडिया विधानसभा क्षेत्र में रैली की.कांग्रेस की नाकामी और आम आदमी पार्टी के दोहरे चरित्र पर प्रहार करते हुए योगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों का भी जिक्र किया.
Trending Photos
अहमदाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात चुनाव में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं. उनकी चुनावी रैलियों की डिमांड काफी अधिक है. दूसरे चरण के लिए सीएम योगी ने धुआंधार 4 जनसभाओं को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी बुलडोजर बाबा की रैलियों और रोड शो की काफी जोरशोर से मांग कर रहे हैं. पिछले 5 दिनों में उन्होंने 15 रैली (गुरुवार को जोड़कर कुल 19) और 3 रोड शो किए. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने बायड, धनेरा, धांधुका और बघोडिया विधानसभा क्षेत्र में रैली की. कांग्रेस की नाकामी और आम आदमी पार्टी के दोहरे चरित्र पर प्रहार करते हुए योगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों का भी जिक्र किया.
बायड विधानसभा सीट से प्रत्याशी भीखीबेन परमार के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अरावली के साथ ही हिंदू सूर्य महाराणा प्रताप की चर्चा आती है. इन पहाड़ियों ने मध्यकाल में मुगल आक्रांताओं को नाको चने चबवाया था. अरावली ने कभी भी दुश्मन के सामने घुटने नहीं टेके. संघर्ष की यह प्रेरणा स्वाधीनता आंदोलन के दौरान भी प्राप्त होती रही.आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है. एक ओर यहां की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं तो दूसरी ओर इसी दिन गुजरात के गौरव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जी-20 की कमान संभाली है.
दंगाई अब यूपी में सब्जी बेच रहे हैं
बनासकांठा की धानेरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भगवान भाई चौधरी के लिए यूपी के सीएम ने वोट मांगा. बोले कि अन्नदाता किसानों ने गुजरात के दूसरे नंबर के सबसे बड़े जनपद को परिश्रम व पुरुषार्थ से एशिया की सबसे बड़ी बनास डेयरी दी. विपरीत परिस्थितियों में भी परिवर्तन कैसे लाया जा सकता है, गुजरात की धरती ने यह भी बताया. बनासकाठा इसका जीता-जागता उदाहरण है. 50 साल पहले बनी यह डेयरी एशिया की सबसे बड़ी डेयरी के रूप में नाम बढ़ाती हुई लाखों किसानों के जीवन में बदलाव ला रही है. यह गो माता की रक्षा भी कर रही है, जिस धरती पर गो माता की रक्षा होती है, वहां कभी अभाव नहीं हो सकता.
समृद्धि पर झाड़ू लगाती है आम आदमी पार्टी
अहमदाबाद की धांधुका सीट पर भाजपा ने कालू भाई डाभी को मैदान में उतारा है. यहां उनके पक्ष में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व आप मुक्त गुजरात बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पहले फेज की वोटिंग में गुजरात के मतदाता भाइयों-बहनों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का रुझान दिख रहा है. आम आदमी पार्टी सुरक्षा में सेंध लगाती है. समृद्धि में झाड़ू लगाने वाली पार्टी है.
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, एमपी एमएलए कोर्ट का आदेश
आप वाले हॉस्पिटल का बेड बेच रहे थे
बड़ोदरा की बघोडिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी अश्विन भाई पटेल के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सफाया होना है. यूपी में हमने उन्हें 2 सीट तक पहुंचा दिया है. सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान आम आदमी पार्टी वाले हॉस्पिटल का बेड बेच रहे थे. पानी-बिजली का कनेक्शन काट रहे थे.