E- Shram Portal पर कर लें रजिस्ट्रेशन, मिल सकते हैं कई लाभ
Advertisement

E- Shram Portal पर कर लें रजिस्ट्रेशन, मिल सकते हैं कई लाभ

अगर आप ई-श्रम पोर्टल पर अपनी फोटो अपलोड़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार में फोटो अपलोड़ करना होगा. जैसे ही आप अपने आधार की फोटो में बदलाव करेंगे वैसे ही आपके ई-श्रम पोर्टल पर भी फोटो चेंज हो जाएगी.

E- Shram Portal पर कर लें रजिस्ट्रेशन, मिल सकते हैं कई लाभ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया है. ई-श्रम पोर्टल मजदूरों के लिए शुरू किया गया है. ताकि श्रमिकों को सरकार से उचित सुविधाओं का लाभ मिल सके. बता दें इसे आपके आधार से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही श्रमिकों से जुड़ी जानकारी भी जोड़ी जाएगी. याद रहे कि रजिस्ट्रेशन कराते वक्त सही जानकारी भरें. क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ ही जानकारियों में बदलाव किया जा सकता हैं. जैसे अगर आप फोटो में बदलाव करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट अपनी फोटो नहीं बदल सकते. 

UP ASI Exam 2021: भर्ती को लेकर जारी हुई आधिकारिक सूचना, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जरूर जान लें

रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देना अनिवार्य है. जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. बता दें eShram पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत ही नामांकित (enrolled) किया जाएगा. इसकी पहले साल की किस्त श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) देगा.

1 दिसंबर से टीवी देखना होगा महंगा! केबल टीवी उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका

आधार में फोटो अपलोड करने से ही हे जाएगा फोटो अपलोड
अगर आप ई-श्रम पोर्टल पर अपनी फोटो अपलोड़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार में फोटो अपलोड़ करना होगा. जैसे ही आप अपने आधार की फोटो में बदलाव करेंगे वैसे ही आपके ई-श्रम पोर्टल पर भी फोटो चेंज हो जाएगी.  ऐसा इसलिए क्योंकि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय आधार सर्विसेज से ही यहां खुद ब खुद फोटो अपलोड हो जाती है. इसलिए यहां फोटो अपडेट करने का कोई विकल्प नहीं है. 

भाई दूज पर दे सकते हैं अपनी बहन को RD अकाउंट का खास तोहफा, भविष्य में आएगा बेहद काम

और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
अगर आप ई-श्रम पोर्टल पर अपना नाम, पता या कुछ और जानकारी बदलना चाहते हैं तो यहां जाकर डायरेक्‍ट अपडेट कर सकते हैं.

क्या है श्रम कार्ड ?
श्रमिक के अंतर्गत सरकार श्रमिक वर्ग के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु श्रमिक मजदूर कार्ड जारी करवाती है. मजदूर नागरिकों को श्रमिक पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा श्रम विभाग की वेबसाइट www.uplabour.gov.in पर प्रदान की गई है. इस सुविधा का लाभ किसी भी निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिक, निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर ले सकते हैं.

5 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों का किया जा चुका है रजिस्ट्रेशन
मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. ये पूरी तरह से फ्री किया जा रहा है.  e-SHRAM पोर्टल eshram.gov.in पर जाकर श्रमिक खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  

रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
e-SHRAM पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा.
यहां इस वेबसाइट पर eshram.gov.in पर लॉग इन करें
इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें.
यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

क्या हो सकते हैं श्रमिक कार्ड के लाभ ?
1. पेंशन
2. उपचार के लिए चिकित्सा राशि
3. दुर्घटना के मामले में सहायता
4. मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
5. मातृत्व लाभ
6. घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
7. शिक्षा सहायता
8. कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता

WATCH LIVE TV

Trending news