हॉकी खिलाड़ी रही महिला का आरोप, BMW न मिलने से ससुराल में हुई मारपीट, देवर पर रेप का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1385603

हॉकी खिलाड़ी रही महिला का आरोप, BMW न मिलने से ससुराल में हुई मारपीट, देवर पर रेप का आरोप

बागपत में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले BMW की मांग कर रहे हैं. यही नहीं उसने पति पर रेप करने का आरोप लगाया है.

हॉकी खिलाड़ी रही महिला का आरोप, BMW न मिलने से ससुराल में हुई मारपीट, देवर पर रेप का आरोप

कुलदीप चौहान/बागपत: बागपत (Baghpat) पुलिस ऑफिस पहुंची नेशनल हॉकी खिलाड़ी रही महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज के प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकलने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है उसके देवर ने भी उसके साथ रेप किया है. महिला का कहना है कि उसपर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. फिलहाल पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

महंगी कार दहेज में मांगने का आरोप
दरअसल खेकड़ा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में रहने वाले जगत सिंह की बेटी मोनिका हॉकी की नेशनल खिलाडी रही हैं. उसने पुलिस को सौंपी अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2020 को दिल्ली केंट थाना क्षेत्र के झरेड़ा गांव में रहने वाले जगप्रवेश के साथ हुई थी. महिला का कहना है कि उसके परिजनों ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में BMW कार लाने की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे.  

यह भी पढ़ें: झांसी देर रात बदमाशों ने पत्थर व हथौड़े से 3 लोगों पर किया हमला, एक की मौत दो लोग जख्मी
देवर पर बलात्कार का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया की एक दिन उसे घर में अकेला पाकर उसके देवर ने रेप भी किया था. इसके बारे में मायके वालों को बताने पर ससुराल वालों ने उसे चरित्रहीन बताकर धक्के मारकर बेटी संग घर से मारपीट कर निकाल दिया. फिलहाल पीड़िता ने एसपी नीरज कुमार जादौन (Neeraj Kumar Jadaun IPS) से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिनाने की गुहार लगाई है.

Trending news