Skin Care Tips: अगर इस तरह रखा स्किन का ख्याल तो हमेशा रहेंगे जवां, करिश्मा कपूर जैसा पाएंगे Face ग्लो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1503420

Skin Care Tips: अगर इस तरह रखा स्किन का ख्याल तो हमेशा रहेंगे जवां, करिश्मा कपूर जैसा पाएंगे Face ग्लो

Step By Step Skin Care: हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम हमेशा सुन्दर और जवां नजर आएं.. महंगे स्किन केयर की बात हो या फिर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट, अपनी स्किन को खूबसूरत दिखाने के लिए ...

 

Skin Care Tips: अगर इस तरह रखा स्किन का ख्याल तो हमेशा रहेंगे जवां, करिश्मा कपूर जैसा पाएंगे Face ग्लो

Step By Step Skin Care: हम  सभी चाहते हैं कि हमेशा खूबसूरत दिखें. खासकर महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखना काफी पसंद करती हैं.उनकी कोशिश रहती है कि वो हमेशा यंग नजर आएं. बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स, स्किन ट्रीटमेंट हर कुछ ट्राई करती है. कभी-कभी केमिकल युक्त उत्पाद हमारी स्किन के लिए हार्मफुल हो सकते हैं. कारण बहुत से हो सकते हैं पर बड़ा कारण है अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट्स को यूज नहीं करना. कहने का मतलब है कि कुछ भी ऑनलाइन दिखा और खरीद लिया, चाहे वो हमारे लिए ठीक हो या नहीं...इसलिए कुछ भी सामान मंगाने से पहले सोच विचार कर लें. इसके साथ ही हमको डेली लाइफ में कुछ काम रोज ही करने होंगे जिसके चलते हमारी स्किन एकदम बढ़िया रहेगी. आपकी फेस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की तरह शाइन करेगा. इस रिपोर्ट में हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करें ताकि आप हमेशा यंग नजर आएं...

Olive Oil Benefits: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ऑलिव ऑयल फेस पैक, कम पैसों में Tara Sutaria की तरह दमक उठेगा चेहरा

Step-1: क्लींजिंग (cleansing)
सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपना चेहरा Face Wash की मदद से अच्छी तरह से साफ करना है. इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का फेस वॉश चुन सकती हैं. आप नेचुरल चीजों का भी यूज कर सकती हैं, जैसे बेसन, दही आदि.

Step-2: टोनर (Toner)
दूसरा स्टेप है फेस को टोन करना. टोनर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है. उन पोर्स में मौजूद गन्दगी को भी साफ करने में मदद करता है.  बाजार से अच्छे टोनर खरीद सकती हैं इसके अलावा गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Step-3: ट्रीटमेंट (Treatment) 
तीसरे स्टेप है कि अगर आपके फेस पर किसी तरह का पिंपल तथा कोई मार्क है तो आपको उसके लिए ट्रीटमेंट की सख्त जरूरत है.  इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ध्यान रखें किसी के कहने पर या खुद ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Step-4: मॉइस्चराइज (moisturize)
इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का मॉइस्चराइजर यूज कर सकती हैं.आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें ताकि आपको क्रीम मॉइस्चराइजर की चिपचिप का सामना न करना पड़े. 

Coconut Milk Benefits: कोकोनट मिल्क से घर पर बनाएं 4 तरह के हेयर मास्क,आलिया भट्ट के बालों जैसी आएगी चमक

Step-5: आई क्रीम (Eye Cream)
ये भी जरूरी स्टेप है. आंखों के नीचे की त्वचा बेहद कोमल होती हैं.  इसलिए इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड की अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें. पूरी नींद लेना भी जरूरी है. डार्क सर्कल्स जैसी प्रॉब्लम्स की बड़ी वजह नींद की कमी और गलत खानपान है.

सनस्क्रीन है बेहद जरूरी
बात करते हैं रोज एक जरूरी काम की. आप घर रहते हैं या बाहर जातें हैं, आपके लिए सनस्कीन लगाना. एस.पी.एफ माने सनस्क्रीन, इसका इस्तेमाल करना उतना ही जरूरी होता है जितना कि सांस लेना.ये आपकी त्वचा के ऊपर एक कवच का काम करता है और आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है. इसलिए आप हमेशा अपने पास रखें.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

WATCH: ऐसे 5 खाद्य पदार्थ जो आंतों को रखते हैं स्वस्थ, सर्दियों की बीमारियों को रखते हैं दूर

Skin Care Tips: 40 के बाद खो गया चेहरे का ग्लो, तो फौरन शुरू कर दें ये सस्ता फेशियल मसाज, माधुरी-शिल्पा की तरह चमकेगा चेहरा

Gudhal Flower Benefits: हेयर फॉल और रूखेपन से परेशान हैं तो नारियल तेल और गुड़हल का फूल करेगा कमाल, लौट आएगी बालों की रौनक

Trending news