Trending Photos
Dhananjay Singh Viral Video: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और सांसद रहे धनंजय सिंह पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित है और उसपर 25 हजार का इनाम भी रखा गया है. हालांकि, हाल ही में उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम लोगों के साथ क्रिकेट खेलता और मौज उड़ाता नजर आ रहा है. यह वीडियो यूपी के ही जौनपुर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भगोड़ा धनंजय सिंह करियांव प्रीमियर लीग मारगंज के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचा था.
डीजीपी मुकुल गोयल ने दिया बयान
बता दें, इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि अब इसकी जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सपा ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार पर तंज भी कसा है. सपा का कहना है कि 25 हजार का इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण का मजा ले रहा है और डबल इंजन की सरकार के बुलडोजर को इनका पता नहीं मिल पा रहा.
अबु आजमी का दावा: एक मुस्लिम महिला के कहने पर अखिलेश यादव ने छीन लिया था राजा भइया का पद
समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
सपा के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है, "फर्क साफ है! मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’रहे क्रिकेट. 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा. "डबल इंजन" सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता! जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ."
फर्क साफ है!
मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट।
25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा।
डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता!
जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ। pic.twitter.com/j6GyJfMQTv
— Samajwadi Party (samajwadiparty) January 5, 2022
धनंजय सिंह की पत्नी हैं जिला पंचायत अध्यक्ष
गौरतलब है कि धनंजय सिंह की लखनऊ पुलिश तलाश कर रही है. उसके ऊपर हत्या का मामला भी दर्ज है. वहीं, जिस जिले में वह खुलेआम घूमता नजर आ रहा है, उसी जिले में उसकी पत्नी पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं.
Kalyan Singh Jayanti: 'बाबू जी' के सरल स्वभाव के सभी थे कायल, बहुत पसंद थी उड़द की दाल
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
वहीं, अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है, "भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह."
भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम!
बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह. pic.twitter.com/VAEmbUiUEC
— Akhilesh Yadav (yadavakhilesh) January 5, 2022
यहां जानें कौन है धनंजय सिंह?
दरअसल, धनंजय सिंह पूर्वांचल के बड़े माफिया की सूची में शामिल है. डॉन और पूर्व विधायक के साथ वह पूर्व सांसद भी है. धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हत्या के मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी वजह से लखनऊ पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इतना ही नहीं, लखनऊ पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. बता दें, धनंजय सिंह जौनपुर की रारी सीट से साल 2002 और साल 2007 में विधायक रहा है. इसी के साथ, साल 2009 में BSP के टिकट पर जौनपुर से सांसद भी.
WATCH LIVE TV