हमीरपुर जिले (Hamirpur) के रोडवेज विभाग में एआरएम (ARM) ने 5 संविदा कर्मियों (5 contract workers) को नौकरी से निकाल दिया है. इन कर्मियों ने नौकरी पाने के लिए फर्जी डाक्यूमेंट्स लगाए थे.
Trending Photos
रविंद्र शर्मा/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur) के रोडवेज विभाग में एआरएम (ARM) ने 5 संविदा कर्मियों (5 contract workers) को नौकरी से निकाल दिया गया है. इन कर्मियों ने नौकरी पाने के लिए फर्जी डाक्यूमेंट्स लगाए थे.
पूर्वांचल दौरे पर सीएम योगी, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, देखेंगे कितना हुआ विकास?
फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर नौकरी लेने का आरोप
एआरएम हमीरपुर,अकीक अहमद का कहना है कि इन सभी 5 संविदा कर्मियों ने फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर नौकरी प्राप्त की थी. मामला संज्ञान में आया और जांच की गई तो पता चला कि यह पांचों संविदा कर्मी जो कि लगभग पांच साल से अधिक समय से रोडवेज विभाग (Roadways Department) में काम कर रहे थे. नौकरी पाने के लिए इन पांचों ने कागजातों में फर्जीवाड़ा किया.
बिजनौर में कलयुगी बेटे ने की अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
पांचों कर्मियों को नौकरी से किया बेदखल
जांच में सामने आया कि इन सभी संविदा कर्मियों ने नौकरी पाने के लिए अपने जो भी डाक्यूमेंट्स लगाए, वह सब फर्जी पाए गए. इसके बाद रोडवेज विभाग के आला अधिकारी ने पांचों कर्मियों को नौकरी से बेदखल कर दिया.
साइकिल पर बैठकर शख्स ने बनाई दाढ़ी, लोगों ने कहा-'नहीं देखा ऐसा चलता-फिरता सैलून'
WATCH LIVE TV