Kedarnath Dham yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट दस दिन बाद खुल जाएंगे. इससे पहले मां गौरीमाई के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. आइए जानते हैं केदारनाथ धाम का कपाट कब खुलेगा और किस दिन कौन से धार्मिक अनुष्ठान होने वाले हैं.
Trending Photos
रूद्रप्रयाग/हरेन्द्र नेगी :बैशाखी के पावन पर्व पर 14 अप्रैल की सुबह विधि विधान के साथ मां गौरीमाई के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खोल दिये गये हैं. अब 6 माह तक गौरीमाई की पूजा अर्चना इसी जगह पर होगी. आज 8 बजे सुबह शुभ मुहर्त में कपाट गौरीकुण्ड (Gauri Kund) के तीर्थ पुरेाहित हक्कूधारी और वेदपाठी और बद्रीकेदार मंदिर समिति के सानिध्य में खोले गए. शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे गौरामाई की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गौरी गांव से रवाना हुई. इसके बाद डोली के गौरीकुंड पहुंचने पर पंडितों व मंदिर के मुख्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ मंदिर में पूजन कार्यक्रम किया. कपाट खुलने की तिथि को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.
वहीं यदि बात करें श्री केदारनाथ धाम की तो यहां 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 21 अप्रैल को श्री केदारनाथ की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: स्वामी राम भद्राचार्य का विवादित बयान, देश में कोई भी नीच या शूद्र नहीं, आरक्षण खत्म करो
इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सायं कालीन आरती के बाद पूर्व परंपरा के मुताबिक श्री भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी. 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु फाटा पहुंचेगी. 23 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु गौरीमाई मंदिर मंदिर गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु केदारनाथ धाम पहुंचेगी. इसके अगले दिन 25 अप्रैल की सुबह 6.20 बजे वैदिक मंत्रोचारणों के साथ श्री केदारनाथ मंदिर तीर्थ यात्रियों व आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे.
WATCH: 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति कर रहे राशि परिवर्तन, ये उपाय करने से चमकेगी मेष राशि वालों की किस्मत