यूपी चुनाव: गोरखपुर में वोट करने पर मिलेगी गजब की सुविधा, मुफ्त में डॉक्टर्स करेंगे इलाज
Advertisement

यूपी चुनाव: गोरखपुर में वोट करने पर मिलेगी गजब की सुविधा, मुफ्त में डॉक्टर्स करेंगे इलाज

UP Chunav 2022: उंगली पर लगी इंक को देखने के बाद मतदाता को फ्री पर्चा दिया जाएगा, जिससे लोग मुफ्त इलाज का लाभ उठा पाएंगे. बताया जा रहा है कि 6 मार्च को सीतापुर आई हॉस्पिटल में इसके लिए कैंप का आयोजन होगा. 

यूपी चुनाव: गोरखपुर में वोट करने पर मिलेगी गजब की सुविधा, मुफ्त में डॉक्टर्स करेंगे इलाज

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. अब बाकी दो चऱणों के लिए सभी दल पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. इसी के साथ, अलग-अलग जोलों में प्रशासन भी वोटिंग में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई तरीके के प्रयास कर रहा है. वहीं, अब आईएमए ने पहल करते हुए जनता को जागरूक करने का एक नया तरीका निकाला है. दावा किया गया है कि जो लोग मतदान करेंगे, उन्हें एक दिन के लिए शहर के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से फ्री में इलाज मिलेगा.

यह भी पढ़ें: डाक सेवक भर्ती: दसवीं में 98 फीसदी अंक, लेकिन नहीं आती 'साइंस' या 'फिजिक्स' की स्पेलिंग

मिलेगा फ्री पर्चा
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उंगली पर लगी इंक को देखने के बाद मतदाता को फ्री पर्चा दिया जाएगा, जिससे लोग मुफ्त इलाज का लाभ उठा पाएंगे. बताया जा रहा है कि 6 मार्च को सीतापुर आई हॉस्पिटल में इसके लिए कैंप का आयोजन होगा. वहीं, आईएमए अध्यक्ष लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं.

'वोट करने से बनेगी अच्छी सरकार'
आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. इमरान अख्तर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि वोट करने वाले लोगों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. वोट करने से ही अच्छी सरकार बनेगी. इसलिए जनता से अपील की जा रही है कि ज्याद से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

WATCH LIVE TV

Trending news