हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण को उनके घर में ही एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है.
Trending Photos
मयूर शुक्ला/लखनऊ: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद देशभर में हिंदूवादी नेताओं और लोगों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. शुक्रवार को किरण को उनके घर में उर्दू में लिखा हुआ धमकी भरा एक पत्र मिला. जिसमें यह लिखा है कि तुम्हारे पति को जहां भेजा है तुमको भी वहां पहुंचा देंगे. पत्र मिलने के बाद किरण तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस ने धमकी भरे पत्र की जानकारी मिलते ही पुलिस ने किरण की सुरक्षा बढ़ा दी है.
2019 में हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
गौरतलब है कि तीन साल पहले 18 अक्टूबर 2019 को राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे उनकी पार्टी के लिए कार्य करने के बहाने से उनसे मिलने आए थे. हिंदूवादी नेता की राजधानी में हुई निर्मम हत्या से सभी स्तब्ध रह गए थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश तिवारी को 15 बार चाकू से गोदा गया था और फिर उनके चेहरे पर भी गोली मारी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गिरफ्तार किया था. वहीं, कमलेश तिवारी के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी संगठन का पदभार संभाला रही हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ:DM ने निजी ब्लड बैंक पर मारा छापा,मिली कई खामियां, डोनर फॉर्म में अधूरी जानकारी
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि किरण ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी किसी को नहीं दी. किरण के कार्यालय के किसी वर्कर ने यह जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को दी. जिसके बाद यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने किरण से पूछताछ की. पत्र की बात सही होने पर किरण की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि पत्र उनके घर के कमरे तक किसने पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर,एक क्लिक पर पढ़ें 2 जुलाई के बड़े समाचार
WATCH LIVE TV