Lucknow Zoo: लखनऊ के चिड़ियाघर में हिप्पो ने ली कर्मचारी की जान, सामने आई जू प्रशासन की लापरवाही
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2016669

Lucknow Zoo: लखनऊ के चिड़ियाघर में हिप्पो ने ली कर्मचारी की जान, सामने आई जू प्रशासन की लापरवाही

Lucknow Zoo News : लखनऊ के वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कुछ दिन पहले ही कानपुर से लाए गए एक हिप्पो ने सफाईकर्मी की जान ले ली.

lucknow Zoo Hippo

लखनऊ : सूरज नामक कर्मी की चिड़ियाघर में मौत हो गई है. हिप्पो ने कर्मचारी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार सुबह 10 बजे के करीब हिप्पो के बाड़े में काम करने गया था, लेकिन उसने अचानक ही हमला बोल दिया. कुछ दिन पहले ही हिप्पो कानपुर चिड़ियाघर से यहां लाया गया था. 

चिड़ियाघर में 5500 रु महीना के वेतन पर सूरज काम कर रहा था. करीब 12 साल से चिड़ियाघर में सफाई का काम कर रहा था. मृतक सूरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूरज कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था.

आज सुबह सफाई करते समय, सूरज नाम का स्वीपर सीनियर कीपर के साथ हिप्पो के बड़े में गया था और किसी गलती की वजह से हिप्पो ने हमला कर दिया. और वो 10 साल से हिप्पो के जान रहे थे लेकिन किसी वजह से ये हमला हुआ

चिड़ियाघर की डायरेक्टर अदिति शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और जू प्रशासन पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद के लिए खड़ा है. बताया जा रहा है कि हमले में सीनियर कीपर को भी थोड़ी चोट आई है फिलहाल उनकी हालत ठीक है. 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में माघ मेले को लेकर कानपुर देहात में 18 फैक्ट्रियों को नोटिस

सवाल ये है कि बिना किसी सुरक्षा के कर्मचारियों को हिप्पो के बाड़े में जाने कैसे दिया गया? क्या यह प्राणी उद्यान प्रशासन की बड़ी लापरवाही नहीं है?  रानी उद्यान के अन्य कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे ही जानवरों के बाड़े लापरवाही से कर्मचारियों को काम करने के लिए भेज दिया जाता है. इतने बड़े गंभीर हादसे में जू प्रशासन की ओर से बरती गई लापरवाही की जांच होना जरुरी है. 

 

 

 

 

 

Trending news