2000 रुपये का नोट बैंक से कैसे और कब तक बदल सकेंगे, जानें RBI के सारे नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1702848

2000 रुपये का नोट बैंक से कैसे और कब तक बदल सकेंगे, जानें RBI के सारे नियम

2000 Rupees Note Ban :  भारतीय रिर्जव बैंक अब 2000 रुपये का नोट नहीं करेगी जारी. दो हजार रुपये का पुराना नोट सर्कुलेशन से बाहर लिया जाएगा. लोग अगले तीन महीनों में अब पुराने दो हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे. जानें आप कैसे नोट बदल सकेंगे.   

 

RBI Ban 2000 Rupees Note

2000 Rupees Note Ban : दो हजार के नोटों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई (RBI) अब 2000 के नोटों को जारी नहीं करेगा. 23 मई से 30 सितंबर तक नोटों को किसी भी बैंक में बदल सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी दो हजार के नोट हैं तो घबराइये मत. हम बताएंगे नोट बैंक से कैसे और कब तक बदल सकते हैं. RBI के नियम क्‍या हैं. 

क्‍या है आरबीआई के नियम 
दरअसल, आरबीआई ने नोटों को बदलने के लिए गाइडलाइंस जारी किया है. आरबीआई के मुताबिक, अगर कोई दो हजार का नोट बदलना चाहता है तो वह 10 नोट एक बार में बदल सकता है. इसके मुताबिक, एक बार आप 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकते हैं.  

प्‍वाइंट वाइज समझें क्‍या कर सकते हैं 
- नोट बदलने के लिए बैंक खाते की आवश्‍यकता नहीं है. किसी भी बैंक में आप जाकर नोट बदल सकते हैं 
- एक बार 20 नोट बदले जाएंगे. यानी 20 हजार रुपये ही बैंक में बदले जाएंगे
- 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 
- 30 सितंबर तक सभी बैंकों में नोट बदले जा सकेंगे 
- इस अवधि तक अगर किसी के पास दो हजार के नोट हैं तो बाजार से खरीदारी कर सकेंगे 
- 30 सितंबर तक दो हजार के नोट वैघ रहेंगे

कोई बैंक नोट लेने से इनकार नहीं करेगा 
आरबीआई के मुताबिक, जिनके पास 2 हजार के नोट हैं वह घबराए नहीं. दो हजार का नोट फिलहाल वैध है. जिनके पास भी दो हजार के नोट हैं वह बैंक में जाकर बदल सकते हैं. लोग 23 मई से किसी भी बैंक में जाकर 30 सितंबर तक नोट बदल सकते हैं. कोई भी बैंक नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकता है. 

2000 Rupees Noteban : फिर आई नोटबंदी, मोदी सरकार अब दो हजार रुपये का नोट नहीं करेगी जारी

कब चलन में आया था दो हजार का नोट 
बता दें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात को देश संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भारत में 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नए नोट आए थे. खबरें यह भी हैं कि दो हजार के नोट बंद होने पर 1000 रुपये (1000 Rupees Note) के नोट नए रूप में वापस आ सकते हैं. 

फिर नोटबंदी! 2 हजार के नोट वापस लेगी RBI 30 सितंबर तक रहेंगे वैध

Trending news