2000 Rupees Note ban : मोदी सरकार अब 2000 रुपये का नोट नहीं करेगी जारी. दो हजार रुपये का पुराना नोट सर्कुलेशन से बाहर लिया जाएगा. लोग अगले तीन महीनों में अब पुराने दो हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे.
Trending Photos
Rupees 2000 Note Ban : फिर आई नोटबंदी (Noteban) , मोदी सरकार अब 2000 रुपये का नोट (Denomination)नहीं करेगी जारी. 23 मई से 30 सितंबर के बीच ये नोट वापस किए जा सकेंगे. जिनके पास भी ये नोट हैं वो बैंक में जमा किए जा सकते हैं काला धन (Black Money) के खिलाफ मोदी सरकार की ये बड़ी मुहिम कही जा रही है. सरकार ने इससे पहले 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐलान करने के साथ 500 रुपये और 1000 रुपये का नोटबंद किया था. इसके साथ ही 2000 रुपये का नोट जारी किया था.
2000 रुपये का नोट बैंक से कैसे और कब तक बदल सकेंगे, जानें RBI के सारे नियम
23 मई से 30 सितंबर तक नोटों की बदली (RBI withdraws Rs 2,000 currency notes from circulation) बैंक में की जा सकेगी. रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करेगी. लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकेंगे, ताकि बड़े पैमाने पर काले धन को सफेद नहीं किया जा सके.
2 हजार के नोट वापस लेगी RBI
2000 के नए नोट नहीं होंगे जारी
30 सितंबर तक नोटों को बैंक में बदला जा सकता है @RBI #BreakingNews @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/XH5Orna7VY— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 19, 2023
आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने के साथ कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट बैंक खाते में जमा कराए जा सकेंगे. एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट यानी 10 नोट ही बदले जा सकेंगे.
आरबीआई ने सभी बैंकों से दो हजार रुपये के नए नोट नहीं जारी करने को कहा है, यानी अब न बैंक से और ना ही एटीएम से दो हजार रुपये केनोट निकलेंगे. सरकार ने 2016 में 500 औऱ 1000 रुपये के नोट वापस लेने के साथ दो हजार रुपये का नोट चलाया था ताकि बाजार में नकदी की कमी को पूरा किया जा सके.
सरकार ने इससे पहले नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24(1) केतहत नोटबंदी का ऐलान किया था. इसमें 500 और और एक हजार का नोट बंद करने का ऐलान किया ता. इसके बाद बैंकों के बाहर पुराने नोटों को जमा करने की लंबी लाइनें लग गई थीं. बैंकों से पैसा निकालना भी मुश्किल हो गया था. हालांकि कालेधन के खिलाफ सरकार की वो मुहिम ज्यादा नहीं रंग ला पाई और जीडीपी औंधे मुंह गिरी थी. विपक्ष की ओर से भी भारी आलोचना का सामना मोदी सरकार को करना पड़ा था.
सरकार की ओर से कहा गया है कि जिनके पास अभी दो हजार रुपये का नोट है, वो अवैध नहीं होगा. वो इसे आराम से बैंक में जमा करा सकेंगे. लेकिन जिन लोगों ने बड़े पैमाने पर 2 हजार रुपये के नोट काले धन के तौर पर खपा रखे हैं, उनके लिए ये फैसला मुसीबतों भरा हो सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले सरकार का यह फैसला कितना कारगर होगा, ये भविष्य में देखना होगा.