UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिर शीर्ष स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. गोरखपुर को नया कमिश्नर मिला है. जबकि कुछ अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों का भी स्थानांतरण हुआ है.
Trending Photos
IAS Transfer List 2023: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शीर्ष स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पिछले 15 दिनों में 30 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए जा चुके हैं. इनमें ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी भी शामिल हैं.
आईएएस अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मण्डलायुक्त बनाया गया है.IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है. IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार रात भी चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसमें गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एन जी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया था. जबकि सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के सचिव पद पर कर दिया गया था.सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास नियुक्त किया गया है. कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोररवपुर को मंडलायुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा CEO पद की जिम्मेदारी वापस ली गई है. वो नोएडा अथॉरिटी की CEO पहले की तरह बनी रहेंगी.
यह भी पढ़ें
Greater Noida News:ऋतु माहेश्वरी ग्रेटर नोएडा CEO पद से हटाई गईं, कृष्णा करुणेश बने गोरखपुर कमिश्नर
Horrifying Videos Of Overflowing: ब्यास नदी का रौद्र रूप, तिनके की तरह बही कार