IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 कब और कहां देख पाएंगे, यहां जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1548313

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 कब और कहां देख पाएंगे, यहां जानिए

IND vs NZ 2nd T20 Live:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ में 29 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे. साथ ही मैच से जुड़ी अन्य डिटेल. 

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 कब और कहां देख पाएंगे, यहां जानिए

IND vs NZ 2nd T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा.जिसे जीतकर टीम इंडिया पहले मैच की हार का बदला लेना चाहेगी. रविवार को यह मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को सीरीज में अगर बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.यहां जानिए इस मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा और ऑनलाइन इसको कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी अपडेट.

IND vs NZ 2nd T20 Venue: यह मैच कहां खेला जाएगा? 
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में खेला जाएगा. 

IND vs NZ 2nd T20 Time: यह मैच किस समय खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच से 30 मिनट पहले टॉस किया जाएगा. 

IND vs NZ 2nd T20 T20 TV Channel: टीवी पर किस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं. 

IND vs NZ 2nd T20 T20 Live Streaming: मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
आप भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दूसरे पहले टी-20 मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. 

IND vs NZ 2nd T20 T20 Free Channel:  फ्री में किस चैनल पर देख पाएंगे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. जहां इसे आप मुफ्त में देख सकते हैं. इसके अलावा टाटा स्काई के कस्टमर मोबाइल पर एप के जरिए इस मैच को फ्री में देख पाएंगे. 

IND vs NZ 2nd T20 Stats: रांची के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारत ने लखनऊ के मैदन पर कुल 2 ही मैच खेले हैं. भारत को यहां की पिच खूब रास आती है. टीम ने यहां खेले दोनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने अपना पहला टी-20 मैच साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें रनों की बारिश देखने को मिली थी. टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 71 रन से पटखनी दी थी. वहीं इसके बाद फरवरी 2022 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों के बड़े अंतर से हराया था. 

Trending news