अगर आप धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है. IRCTC आपके लिए रामपथ यात्रा टूर पैकेज (Rampath Yatra Tour Package) शुरू किया है. जिसके तहत भगवान राम से संबंधित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप धार्मिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है. IRCTC आपके लिए रामपथ यात्रा टूर पैकेज (Rampath Yatra Tour Package) लेकर आया है. जिसके तहत भगवान राम से संबंधित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की कई अन्य जगहों के भ्रमण का मौका मिलेगा.
यात्रा से संबंधित जानकारी
बता दें, टूर पैकेज में आप स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास, थर्ड एसी में बुकिंग करा सकते हैं. यह यात्रा 27 नवंबर से चालू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी, जो 8 दिन और 7 रातों के लिए होगी. ट्रेन 27 नवंबर की रात 12.30 बजे पुणे से रवाना होगी. यात्री पुणे, पनवेल, लोनावला, नासिक, कल्याण, मनमाड, जलगांव, चालीसगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी से आप बोर्डिंग कर सकेंगे. जिसमें आपको अयोध्या, चित्रकूट, प्रयाग, नंदीग्राम, श्रिंगरपुर, वाराणसी के कई धार्मिक स्थलों को भ्रमण करने का मौका मिलेगा.
Visit the most pious sites in #India with #IRCTCTourism’s 8D/7N Rampath Yatra starting at just Rs.12,600/-pp*. For bookings and more details visit https://t.co/Py5NE7Tfjn. *T&C Apply
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 6, 2021
जानिए कितना होगा किराया
यात्रियों को टूर पैकेज में दो ऑप्शन मिलेंगे. स्टैंडर्ड नॉन एसी ऑप्शन के लिए 7,560 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. वहीं, कम्फर्ट एसी कैटेगरी के लिए 12,600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया होगा.
WATCH LIVE TV