जालौन: Ola की डीलरशिप देने के नाम पर की लाखों रुपये की लगाई चपत, बिहार से पकड़ा गया साइबर ठग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1335604

जालौन: Ola की डीलरशिप देने के नाम पर की लाखों रुपये की लगाई चपत, बिहार से पकड़ा गया साइबर ठग

Jalaun News: साइबर क्रिमिनल को बिहार के नबादा से पकड़ा गया है. पुलिस ने उरई के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उसे पेश किया गया, जिसके बाद उसे उरई जिला कारागार भेज दिया गया. जानें कैसे हुई थी यह ठगी...

जालौन: Ola की डीलरशिप देने के नाम पर की लाखों रुपये की लगाई चपत, बिहार से पकड़ा गया साइबर ठग

Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स के साथ 28 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है. 28 लाख जमा करने में कई लोगों का जीवन निकल जाता है और ठगी करने वाले गिरोह चंद मिनट नहीं लगाते इतनी बड़ी रकम पर हाथ साफ करने में... दरअसल, बताया जा रहा है कि जालौन की कोतवाली में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही समय में सफलता भी हासिल कर ली. साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: मां-बाप की लड़ाई देख नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम, पत्थर से कुचल दिया पिता का सिर!

ओला कंपनी की डीलरशिप के नाम पर हुई ठगी
बिहार के नबादा से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे उरई के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद आरोपी को उरई जिला कारागार में भेज दिया गया. हैरानी की बात यह है कि यह ठगी ओला कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर की गई है. यानी जालौन में बैठे व्यक्ति से बिहार के ठग ने डीलरशिप दिलाने की बात कही और उससे 28 लाख 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस से की. मामला साइबर क्राइम का था, इसलिए केस साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया और फिर जांच शुरू हुई. 

साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद ही बरतें सावधानी
ऐसे साइबर क्राइम आपके साथ भी हो सकते हैं. अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि उनके साथ कभी फ्रॉड नहीं हो सकता, क्योंकि वह लोगों को परखना जानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. साइबर क्रिमिनल्स हमारे बीच में ही हैं और नॉर्मल लोगों की तरह ही हमसे बात करते हैं, दोस्ती करते और हमें बरगला भी सकते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि हम खुद सावधानी बरतें और साइबर क्राइम से बचने के इन उपायों को ध्यान में रखें...

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: 900 हिस्ट्रीशीटर्स में दिखा यूपी पुलिस का खौफ, अपराध से दूर रहने का एक साथ लिया संकल्प

 

जान लें क्या हैं साइबर क्राइम से बचने के अपाय
1. अपनी ई-मेल आईडी का पासवर्ड कहीं लिखकर न रखें. केवल दिमाग में उसे याद रखें.
2. इंटरनेट पर बने सभी अकाउंट्स का समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें.
3. मोबाइल फोन और लैपटॉप में एंटीवाययरस रखें, जो समय-समय पर ऑटोमैटिक वायरस को खत्म करता रहे.
4. कभी भी मोबाइल फोन या कंप्यूटर को बेचने जाएं, तो उससे पहले सभी डेटा और गूगल अकाउंट डिटेल्स रिमूव कर दें. 
5. फोन पर आए अनजान मैसेज में दिए गए लिंक को कभी क्लिक न करें. किसी भी नोटिफिकेशन, जिसका लेना-देना आपसे न हो, उन्हें क्लिक करने की जरूरत नहीं है. 
6. मनी ट्रांसफर एप जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, आदि पर काम करने के बाद उन्हें लॉगआउट कर दें.

रसोई में घुस गया हाथी, आटे की बोरी उठाकर भागा, लोग बोले: भूख का अंदाजा लगाइए जनाब

Trending news