Jaunpur News: जौनपुर का डूडा विभाग इन दिनों पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है. यहां पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से आवास के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई है. यह आरोप यहां के एक अधिकारी पर लगा है. बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने संबंधित अधिकारी की ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि PO डूडा अनिल कुमार वर्मा द्वारा लाभार्थियों से पैसा वसूला जाता है. पीएम आवास के नाम पर धन उगाही की जाती है, जिसके चलते सरकार की छवि खराब हो रही है.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: इन दिनों जिले का डूडा विभाग पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है. बदलापुर बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में भाजपा विधायक ने डूडा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. आरोप है कि अनिल कुमार वर्मा द्वारा लाभार्थियों से पैसा वसूला जाता है. पीएम आवास के नाम पर धन उगाही की जाती है, जिसके चलते सरकार की छवि खराब हो रही है. विधायक द्वारा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा गया है. पत्र में मांग की गई है कि PO डूडा के इस रवैये के कारण उनका ट्रांसफर किया जाए.
डूडा अधिकारी ने कही ये बड़ी बात
इस मामले में जानकारी देते हुए गुरुवार को डूडा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आपराधिक षड्यंत्र करके वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले सीएलटीसी यशवीर सिंह के बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीएलटीसी यशवीर सिंह द्वारा लाभार्थियों के खाते में गलत तरीके से प्रथम किस्त की धनराशि दोबारा भी दी जाती थी. इसके अलावा पोर्टल पर ट्रिकी फोटो अपलोड कर पैसे डाले जाते थे. यशवीर सिंह राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं. यशवीर के खिलाफ कार्यवाई के कारण भाजपा एमएलए द्वारा पत्र लिखकर मेरे ट्रांसफर की बात कही जा रही है.
गोंडा के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार बन गए टीचर, बच्चों से पूछा 9 से 12 का पहाड़ा
इस मामले में PO डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सीएलटीसी आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में यशवीर सिंह को 2018 में सूडा लखनऊ द्वारा सीएलटीसी के पद पर सम्बद्ध किया गया था. उन्होंने पीएम आवास योजना शहरी के साथ लाभार्थियों को दोबारा प्रथम किस्त की धनराशि 50-50 हज़ार रुपये तथा 5 लाभार्थियों को दोबारा द्वितीय क़िस्त की धनराशि के रूप में 1.50 लाख रुपए दिए गए. 12 ऐसे व्यक्ति हैं जिनका नाम पीएम आवास योजना शहरी के डीपीआर में शामिल नहीं है, उनको प्रथम और दूसरी किस्त की धनराशि तथा 3 लाभार्थियों के प्रथम किस्त की धनराशि को दूसरे व्यक्ति के खाते में भेज दिया गया था. इस मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा इस मामले में FIR दर्ज कराने का आदेश दिया गया था.जिसपर लाइन बाजार थाने में गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज भी हुआ था
दूल्हन के साथ स्टेप पर बैठा था दूल्हा, तभी आई साली और किया
PO डूडा अनिल कुमार वर्मा बोले- इसलिए की जा रही झूठी शिकायत
उन्होंने बताया कि स्थानीय होने के नाते यशवीर सिंह JE और सर्वेयर को अपने आवास पर बुलाकर धन वसूल लेते थे और पैसा देने में आनाकानी करने पर उनके द्वारा किए गए जियो टैग को रिजेक्ट कर दिया जाता था. बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को यशवीर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने भ्रमित कर दिया है, जिसके चलते भाजपा विधायक द्वारा नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मेरी झूठी शिकायत की जा रही है. शिकायत कर मुझे मेरे मूल विभाग से वापस कराने का प्रयास भी किया जा रहा है. राजनीतिक दबाव की वजह से वह जगह-जगह शिकायत करने में जुटे हुए हैं.
WATCH VIRAL VIDEO: बॉलीवुड गाने पर लाल साड़ी में महिला ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ!