कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच (IND-NZ Test Match) खेला जा रहा है इसके पहले दिन कानपुर में एक छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. अब इस वीडियो को लेकर युवक ने सफाई दी है.
Trending Photos
श्याम तिवारी/कानपुर: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच (IND-NZ Test Match) खेला जा रहा है इसके पहले दिन कानपुर में एक छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
युवक ने दी वीडियो को लेकर सफाई
वहीं, वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी बने शोभित पांडे (Shobhit Pandey) की मानें तो वह अपनी बहन के साथ पहले दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा था. पेशे से व्यापारी शोभित गुटका खाने का शौकीन है लेकिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों ने उनका गुटका ले लिया था. गुटके की तलब के चलते उसने अपनी बहन से मीठी सुपारी मांग कर मुंह में दबा ली और मैच के दौरान जब कैमरा या तो गुटका खाते हुए दिखाई दिए.
UP के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़े काम की खबर, CM योगी ने दी महंगाई भत्ते की सौगात
पोस्टर लेकर पहुंचा स्टेडियम
शोभित की मानें तो अब वह गुटके से जल्दी तौबा कर लेंगे और इसके लिए आज जब वह ग्रीन पार्क स्टेडियम मैच देखने पहुंचे तो अपने हाथ में 'गुटखा खाना गलत है', एक पोस्टर लेकर पहुंचे. शोभित ने सोशल मीडिया पर उनकी बहन के बारे में की जा रही गलत टिप्पणियों पर कहा है कि उनकी बहन को सोशल मीडिया पर शिकार नहीं बनाया जाए.
बता दें, वायरल वीडियो में एक युवक अपनी बहन के साथ बैठकर मैच का लुत्फ ले रहा था और उसके मुंह में गुटका भरा हुआ है. कनपुरिया स्टाइल में वह गुटका चबाते हुए किसी से फोन पर बातचीत कर रहा है. मैच के पहले दिन के 70 ओवर की ये घटना कुछ ही देर में सोशल मीडिया की सनसनी बन गई और देखते ही देखते कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 9 सेकंड के वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया.
मासूम को मारकर लाश फ्रिज में रखने वाले हैवानों को सजा, आटे की बोरी ने दिलवाया इंसाफ
सोशल मीडिया पर छाया था वीडियो
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इसे वायरल करते हुए अपने दोस्तों से इस वीडियो की लोकेशन पूछने लगे. देखते ही देखते यह वीडियो और इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सोशल मीडिया पर छा गया. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने वीडियो जारी करते हुए इसे कनपुरिया अंदाज़ बताया. तो वहीं कानपुर के प्रसिद्ध कॉमेडियन अनु अवस्थी ने करीब 3 मिनट का वीडियो जारी करते हुए कनपुरिया स्टाइल में गुटखा खाने की विधा के बारे में विस्तार से बातचीत की और इस गुटका बज को शुद्ध कनपुरिया करा दिया.
WATCH LIVE TV