Kanpur Accident update: कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक 26 लोगों की मौत की सूचना है जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
Kanpur Accident: कानपुर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक 26 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू में जुटी हुई है. श्रद्धालु चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस गांव कोरथा जा रहे थे. घटना साढ कस्बे के गौशाला के पास की है.
हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये.
कानपुर हादसे में मृतकों की सूची
1 मिथलेश 50वर्ष - पति रामसजीवन
2 केशकली पति देशराज
3 किरन &/.पिता शिवनारायण।
4 - पारुल पिता रामाधर
5 - अंजली W/O रामसजीवन
6 - रामजानकी &/.छिद्दू
7 - लीलावती पति रामदुलारे
8 - गुड़िया पति संजय
9 - तारा देवी पति टिल्लू
10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 - सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 - नेहा पिता सुंदरलाल
14 - मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 - रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 - जयदेवी पति शिवराम
20 - मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 - फूलमती पति स्व सियाराम
25 - रानी पति रामशंकर
सीएम योगी ने ट्वीट किया, ''जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''
इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022
कानपुर हादसे पर पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के साथ प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be paid to the next of kin of each of the deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2022
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
Video: कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 27 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल