Kanwar Yatra 2023: दिल्ली से मेरठ जाने वालों अलर्ट हो जाओ, ट्रैफिक डायवर्जन कांवड़ यात्रा को लेकर लागू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1752194

Kanwar Yatra 2023: दिल्ली से मेरठ जाने वालों अलर्ट हो जाओ, ट्रैफिक डायवर्जन कांवड़ यात्रा को लेकर लागू

Meerut News : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए रूट डायवर्ट (Route Diversion) किया जाएगा. इसे चार जुलाई से लागू किया जाएगा. आइए बताते हैं क्या होगा नया रूट. 

Kanwar Yatra 2023 (File Photo)

Kanwar Yatra 2023 Traffic Route diversion: मेरठ: आने वाली चार जुलाई से देश में पवित्र श्रावण मास की शुरूआत होने जा रही है. भगवान शिव का प्रसन्न करने के लिए यह महीना अहम माना जाता है. सावन की शुरुआत के साथ ही कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) की भी शुरु हो जाएगी यानी इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से आरंभ होगी. ऐसे में सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है. चार जुलाई से इसे जिले में लागू करने की तैयारी है. बताया जा रहा है सावन के शुरूआती नौ दिन और लास्ट के तीन दिन में ट्रैफिक को बंद किया जाएगा.

इन मार्गों का होगा रूट डायवर्ट
बताया जा रहा है कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ में रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है. यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक की समस्या पैदा न हो और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है. शहर में कुल आठ कांवड़ मार्ग बताए जा रहे हैं. इनमें से चार पर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है. इसको ध्यान में रखते हुए इन्हीं मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा. हर साल सावन महीने में भारी संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्रा पर जाते हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं इस यात्रा में भाग लेते हैं.

यूपी के तीन विश्वविद्यालयों में 1875 पदों पर भर्ती का मौका, योगी सरकार ने नए पदों को दी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और सहारनपुर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इन वाहनों को दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे से डासना इंटरचेंज से पिलखुवा होते हुए हापुड़ बाइपास, टियाला अंडरपास, किठौर, परीक्षितगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच अहम बैठकें हो चुकी हैं. उनके बीच रूट डायवर्जन पर चर्चा हुई है.

कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि को लेकर रास्ते में जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है. मोबाइल हास्पिटल यूनिट और कंबाइंड हास्पिटल के तौर पर भी व्यवस्था की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर भी एंबुलेंस के साथ पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. 

इसके साथ ही वापस आने के लिए भी इन लोगों को इसी रूट से सफर करना होगा. कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि जो सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. 

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news