खेसारी लाल यादव का जड़ा स्पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया जाड़ा भोजपुरी सॉन्ग 2021 (Khesari Lal Yadav And Shilpi Raj New Jada Bhojpuri Song 2021) "जाड़ा लागता" ( Jada Lagata) रिलीज हो गया है. "जाड़ा लागता" ऑडियो सॉन्ग को खेसारी और शिल्पी राज ने गया है. खेसारी का यह गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है.
"जाड़ा लागता" की लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. जिशान और विवेक ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है. यूं तो खेसारी लाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन 'ठंडी में गर्मी ला देने वाला' का यह गाना अब तक का सबसे अलग और नया है. खेसारी लाल यादव का जड़ा स्पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है. इस गाने पर कुछ ही घंटों पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
अगर बात करें खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज के इस नए गाने 'जाड़ा लागता' की तो, यह "जाड़ा" में आग लगा देने वाला शानदार भोजपुरी गाना है.
WATCH LIVE TV