खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपे हैं 3 उल्लू, क्या आप 20 सेकंड में ढूंढ पाएंगे?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1195887

खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपे हैं 3 उल्लू, क्या आप 20 सेकंड में ढूंढ पाएंगे?

Find 3 Owls in Picture: इस फोटो में छुपे उल्लुओं को ढूंढकर दिखाइए... याद रहे आपके पास केवल 20 सेकंड का समय है, ताकि यह देखा जा सके आप कितनी जल्दी इन्हें खोज सकते हैं...

खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपे हैं 3 उल्लू, क्या आप 20 सेकंड में ढूंढ पाएंगे?

Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में एक मजेदार तस्वीर आपके सामने पेश करते हैं. इन पेड़ों पर 3 उल्लू साथ में छुपे हुए हैं. हालांकि, उन्हें देख पाना इतना भी आसान नहीं है. उल्लुओं को ढूंढने में आपको जरा मेहनत लगेगी, लेकिन मजा बड़ा आएगा. यह हमारी गारंटी है. इसी के साथ आपको माइंड फोकस करने में भी मदद मिलेगी.

बता दें, ऐसी फोटोज़ आपका कॉनस्ट्रेशन लेवल बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं. ये फोटोज़ फायदेमंद इसलिए हैं, क्योंकि ये मदद करती हैं आपका ध्यान केंद्रित करने में. इन फोटोज़ में जानवर ढूंढने में आपको मजा तो आता ही है, साथ ही आपका माइंड स्ट्रॉन्ग होता है...

इस फोटो में छुपे उल्लुओं को ढूंढकर दिखाइए... याद रहे आपके पास केवल 20 सेकंड का समय है, ताकि यह देखा जा सके आप कितनी जल्दी इन्हें खोज सकते हैं...

fallback

ऐसे ही और मजेदार पजल पाएं यहां-

खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपे डॉगी को 20 सेकंड में ढूंढिए, मान जाएंगे आपकी नजर को

******************

खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपे जानवर को ढूंढिए, यह भी बताइए आपकी बोली में इसे क्या कहते हैं

******************

खोजो तो जानें: इस फोटो में हैं 7 बिल्लियां, 5 ढूंढना भी मुश्किल, क्या आपको दिखीं?

******************

क्या आपको दिखे उल्लू? अगर नहीं... तो जवाब देखें यहां-

fallback

WATCH LIVE TV

Trending news