लॉरेंस बिश्नोई की फायर पावर का सबसे बड़ा सोर्स UP, 4 साल में खरीदे दो करोड़ से ज्यादा के विदेशी हथियार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1732093

लॉरेंस बिश्नोई की फायर पावर का सबसे बड़ा सोर्स UP, 4 साल में खरीदे दो करोड़ से ज्यादा के विदेशी हथियार

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन यूपी से जुड़ रह है. बताया जा रहा है लॉरेंस ने चार सालों में यूपी से दो करोड़ से ज्यादा का असलहा और कारतूस खरीदे हैं.

Lawrence Bishnoi (File Photo)

Lawrence Bishnoi Weapons News: सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तार यूपी से जुड़ रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की फायर पावर का सबसे बड़ा स्रोत उत्तर प्रदेश माना जा रहा है. बताया जा रहा है उसने सिर्फ चार साल में ही यूपी से दो करोड़ से ज्यादा के विदेशी असलहे और कारतूस खरीदे थे. गाजियाबाद के कुख्यात बदमाश रोहित चौधरी ने लॉरेंस को खुर्जा के असलहा तस्कर कुर्बान से मिलवाया था. रोहित के खिलाफ हत्या के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस साल 2017 में जब पटियाला जेल में था, तब जोगिंदर ने उसकी मुलाकात रोहित से करवाई थी, तभी से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. यूपी के खुर्जा से ये असलहा खरीदते थे, जिनमें कई देशी और विदेशी हथियार शामिल हैं. इन हथियारों की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है. 

खुर्जा से खरीदे यह हथियार
बताया जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2019 में खुर्जा से 25 लाख रुपये में पांच पिस्टल मंगवाईं थी, जिनमें दो जिगाना पिस्टल दो .30 बोर और एक .45 बोर की थी. साल 2020 में असलहा तस्कर कुर्बान के भांजे इमरान से 10 विदेशी पिस्टल मंगवाई गई थी. इनमें से चार 9 MM, चार .30 कैलिबर और दो .45 कैलिबर की पिस्टल थीं. इसके लिए लॉरेंस ने 50 लाख रुपये हवाला के जरिए दिए. इसके बाद साल 2021 में लॉरेंस ने आठ लाख रुपये में एक एके-47 और 100 राउंड गोलियां इमरान से खरीदी थी. इसी एके-47 बंदूक का इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हुआ था. फिलहाल यह रोहित चौधरी के पास बताई जा रही है.

Bareilly: बरेली के संजय गुप्ता हत्याकांड का आया फैसला, 17 साल छोटी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी थी दर्दनाक मौत

जानकारी क मुताबिक साल 2022 में लॉरेंस ने खुर्जा से फिर 35 लाख रुपये में सात पिस्टल खरीदी थीं. इनमें से चार पिस्टल .30 बोर की और तीन पिस्टल .45 बोर की थीं. वहीं, साल 2023 में दो बार हथियार मंगवाए गए थे. एक बार में 50 लाख रुपये में असलहा खरीदा गया था, जिनमें चार 9 MM, चार .30 कैलिबर और दो .45 बोर की पिस्टल शामिल थीं. दूसरी बार में करीब 40 लाख रुपये के हथियार खरीदे गए थे. इनमें चार .30 बोर की पिस्टल और उसके 1500 राउंड और चार .32 बोर की पिस्टल और उसके 1500 राउंड खरीदे गए थे. इसके लिए रकम का भुगतान कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने कराया था.

Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ में संजीव जीवा का शूटआउट, जौनपुर के रहने वाले विजय यादव ने गोलियों से भूना

Trending news