दिवाली के दिन छीन लीं घर की खुशियां: पिता के साथ जा रहे 4 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1021142

दिवाली के दिन छीन लीं घर की खुशियां: पिता के साथ जा रहे 4 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला

सदर कोतवाली क्षेत्र के ढ़ड़हत माफ के रहने वाले रामदेव कुशवाहा अपने चार साल के बेटे रघुवीर और दो साल की बेटी रोशनी को साइकिल से खेत लेकर जा रहा था. तभी गांव का ही रहने वाला आरोपी हल्के कुशवाहा ने उन्हें रास्ते में रोका और उनसे झगड़ने लगा...

दिवाली के दिन छीन लीं घर की खुशियां: पिता के साथ जा रहे 4 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला

राजेंद्र तिवारी/महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आ रही है. किसी से दुश्मनी का बदला लेने के लिए एक शख्स ने मासूम की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता के साथ साइकिल से जा रहे दो बच्चों को सड़क पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया. इस घटना में चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है. 

रामनगरी में विस्फोट: उड़ गई एक मकान की छत, 2 घायलों में से एक की हालत नाजुक

बच्ची को बचा सका पिता, लेकिन बेटे को नहीं बचा पाया
सदर कोतवाली क्षेत्र के ढ़ड़हत माफ के रहने वाले रामदेव कुशवाहा अपने चार साल के बेटे रघुवीर और दो साल की बेटी रोशनी को साइकिल से खेत लेकर जा रहा था. तभी गांव का ही रहने वाला आरोपी हल्के कुशवाहा ने उन्हें रास्ते में रोका और उनसे झगड़ने लगा. कुशवाहा पर आरोप है कि वह मासूमों को उठाकर फेंकने लगा, तह रामदेव ने बच्ची को आरोपी से छुड़ा लिया. लेकिन, तब तक आरोपी ने चार साल के बच्चे को जमीन और पटक-पटक कर अधमरा कर दिया. बच्चे को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पहले भी दे चुका था धमकियां
बताया जा रहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने ऐसी घटना को अंजाम दे डाला. फिलहाल, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी आरोपी हल्के ने घर में आकर गाली-गलौच की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. आज खेत जाते वक्त उसने इस घटना को अंजाम दे डाला.

बाजार में बिक रहे पॉलिटिकल पटाखे: मोदी बम, योगी रॉकेट, अखिलेश चटाई और प्रियंका फूलझड़ी ने मचाई धूम

आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. रात में उसकी मां ने उसे बांध कर रखा था और सुबह खोल दिया. इसके बाद आरोपी रास्ते में जा रहे रामदेव से झगड़ने लगा और बेटे को पटक दिया. अस्पताल लाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news