Vaccination for Children: राज्य में जगह-जगह पर आशा वर्कर और एएनएम की मदद से वैक्सीनेशन प्रोसेस को पूरा किया जाएगा. टीका लगवाने से छूटे बच्चों को इसके लिए चिन्हित किया जा रहा है. लगभग 8.50 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं...
Trending Photos
Mission Indradhanush: करीब 2 साल से कोरोना महामारी ने देश में कई चीजों पर विराम लगा दिया था. इनमें नवजात को जरूरी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी थम गई थी. अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है और इसके लिए 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के करीब 8.50 लाख बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें विशेष रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी.
8.50 लाख बच्चे चिन्हित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में जगह-जगह पर आशा वर्कर और एएनएम की मदद से वैक्सीनेशन प्रोसेस को पूरा किया जाएगा. टीका लगवाने से छूटे बच्चों को इसके लिए चिन्हित किया जा रहा है. लगभग 8.50 लाख बच्चों के टीकाकरण के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
नियमित तौर पर बच्चों की वैक्सीन पर फोकस
बताया जा रहा है कि यूपी में न्यू बॉर्न से लेकर 2 साल तक के कुल 1.10 करोड़ बच्चे हैं, जिन्हें उम्र के साथ कई प्रकार के टीके लगने हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपेन के साथ अब नियमित तौर पर बच्चों की वैक्सीनेशन पर भी फोकस किया जाएगा.
E-Shram Card: फॉर्म भरते वक्त हो गई है गलती, तो घर बैठे ऐसे करें फटाफट ठीक
20 मार्च से पल्स पोलियो अभियान भी
बता दें, बच्चों को वैक्सीनेशन में बीसीजी, हेपेटाइटिस बी और डीपीटी के टीके लगाए जाते हैं. इसके अलावा, 20 मार्च से पल्स पोलियो कैंपेन भी शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.
WATCH LIVE TV