बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने डाढ़ा गांव निवासी नरेंद्र भाटी को जेवर विधानसभा का प्रभारी और प्रत्याशी घोषित किया है. सोमवार को बिलासपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने इसकी घोषणा की.
Trending Photos
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने डाढ़ा गांव निवासी नरेंद्र भाटी को जेवर विधानसभा का प्रभारी और प्रत्याशी घोषित किया है. सोमवार को बिलासपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने इसकी घोषणा की.
बर्फ से मजबूत की जा रही है राम मंदिर की नींव, 25 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रात में हो रहा है काम
लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है नरेंद्र भाटी
नरेंद्र भाटी (Narendra Bhati) दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े हुए हैं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. साल 2001 में डीयू के रामजस कॉलेज से छात्र संघ के महासचिव रहे थे. इसके साथ ही साल 2002 में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा. वह यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव भी रह चुके है. साल 2017 से 2019 तक बीएसपी के दादरी विधानसभा के प्रभारी रहे हैं.
जेवर सीट पर रहा है बीएसपी का दबदबा
जेवर विधानसभा में बसपा का दबदबा रहा है. यहां से तीन बार बसपा के विधायक जीत चुके हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी को यहां पर बढ़त मिली. बसपा ने इस बार गुर्जर प्रत्याशी पर दांव खेला. सम्राट मिहिर भोज प्रकरण से गुर्जर समुदाय में बीजेपी के प्रति काफी रोष है. ऐसे में बसपा इस मौके को आगामी चुनाव में भुनाना चाहती है.
बस्ती और कुशीनगर दौरे पर सीएम योगी, शुरू करेंगे संचारी रोग अभियान, जानें पूरा शेड्यूल
WATCH LIVE TV