Bihar Police Constable Recruitment 2023: बिहार में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां जानिए इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अप्लाई करने का तरीका.
Trending Photos
Bihar Police Constable Recruitment 2023: युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बिहार में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती (Constable Bharti 2023) निकली है. अप्लीकेशन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के कुल 21391 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर कर सकेंगे. यहां जानिए अधिक डिटेल.
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत
बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लीकेशन का लिंक लाइव हो चुका है. 20 जून 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
क्या है आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर अप्लाई के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी जिसको हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे. जो अभ्यर्थी 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करेंगे, वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए असफल माने जाएंगे.
वेतनमान
लेवल-3, 21700 से 69100 रुपये.
किसके लिए कितने पद
सामान्य वर्ग - 8556
EWS वर्ग - 2140
अनुसूचित जाति - 3400
अनुसूचित जनजाति - 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 3842
पिछड़ा वर्ग - 2570
पिछड़ा वर्ग महिला - 655
कुल पद - 21391
कैसे करें अप्लाई?
-: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
-: होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
-: डिटेल्स दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
-: आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
-: फाइनल सब्मिट कर दें और एक कॉपी भविष्य के लिए अपने पास सेव करके रख लें.
UP Police Bharti 2023: कांस्टेबल के 50 हजार पदों पर भर्ती जल्द, जानिए एग्जाम पैटर्न