एक ऐसी ''सेना'' जो कांग्रेस, सपा और बसपा वालों को बांधकर पीटेगी, जानिए किसने बनाई है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1011361

एक ऐसी ''सेना'' जो कांग्रेस, सपा और बसपा वालों को बांधकर पीटेगी, जानिए किसने बनाई है

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उलूल-जुलूल बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक बयानवीर नेता ने अपनी सेना बनाने और उसके द्वारा सपा, बसपा, कांग्रेस वालों को बांधकर ​पीटने की बात कही है.

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद. (File Photo)

भदोही: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उलूल-जुलूल बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक बयानवीर नेता हैं डॉ. संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad), जो निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वह बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह जनपद भदोही पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो विवादित बयान दे बैठे. डॉ. संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने एक सेना बना रखी है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से हिसाब लेगी और बांधकर उनकी पिटाई करेगी.

डॉ. संजय निषाद ने भदोही में कहा, ''पिछली सरकारें रावण जैसा अन्याय करने वाली थीं, जिन्होंने गरीबों की दो जून की रोटी छीनी है. मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में आने वालों से हिसाब मांगेगी. कांग्रेस और बसपा के लोग हमारे मोहल्ले में जाएंगे तो बांधकर उनकी पिटाई की जाएगी और सपा के लोग अगर जाते हैं तो उनसे भी बांधकर पूछा जाएगा.''

इमरान मसूद बोले: सपा-कांग्रेस और अन्य छोटे दल गठबंधन करें, वरना BJP को रोकना मुश्किल 

संजय निषाद में कहा, ''कांग्रेस से हम पूछेंगे कि डॉलर कैसे बढ़ गया? हमारी आरक्षण की फाइल क्यों गायब करा दी. पहले हिसाब दो नहीं तो बांधकर पिटाई करेंगे. बसपा के लोगों से हमारे लोग सवाल करेंगे कि पिछली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी तो मेरे आरक्षण पर रोक कैसे लगा दी? हमारे मोहल्ले में अगर 'हाथी' के लोग जाएंगे तो बांधकर पिटाई करेंगे.''

हिरासत में प्रियंका: मृत सफाईकर्मी के परिवार से मिलने जा रही थीं आगरा, शहर के एंट्री पॉइंट पर रोका

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फूलन देवी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई थी. लेकिन सपा ने आवाज नहीं उठाई. फूलन देवी की जमीन सपा नेता कैलाश चौरसिया ने हड़प ली है. सपा के लोग अगर हमारे गांव में जाएंगे तो उनसे बांधकर इस बारे में सवाल पूछा जाएगा. आपको बता दें कि डॉ. संजय निषाद को हाल में योगी सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानपरिषद का सदस्य मनोनित किया है. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए निषाद पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन हो चुका है. 

WATCH LIVE TV

Trending news