Noida gold robbery case: पुलिस के लिए जी का जंजाल बना 17 किलो सोना और 55 लाख रुपये, नहीं कोई दावेदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014979

Noida gold robbery case: पुलिस के लिए जी का जंजाल बना 17 किलो सोना और 55 लाख रुपये, नहीं कोई दावेदार

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सिल्वर सिटी-2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर-301 से अगस्त 2020 में चोरों ने 36 किलो सोना और छह करोड़ से अधिक की नकदी चुराई थी. इस चोरी की कोई सूचना कभी भी पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई और न ही किसी ने इस मामले में कोई शिकायत की है.

Noida gold robbery case: पुलिस के लिए जी का जंजाल बना 17 किलो सोना और 55 लाख रुपये, नहीं कोई दावेदार

गौतमबुद्धनगर: यूपी के गौतमबुद्धनगर (Gautambudha nagar) के ग्रेटर नोएडा (Greate Noida) के सिल्वर सिटी-2 में हुई सबसे बड़ी चोरी अब पुलिस के लिए जी का जंजाल बनी हुई है. अभी तक बरामद माल का कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है. पुलिस भी इस कालेधन के मालिक का पता नहीं कर पाई है. सबसे ज्यादा मुसीबत इस बात की है कि इसको सेफ कैसे रखा जाए. 17 किलो सोने और 55 लाख के कैश को पुलिस ने जिला कोषागार में रखने की कोशिश की लेकिन जिलाधिकारी ने इसको रखने से इनकार कर एडीएम को पूरा मामला सौंपकर रिपोर्ट मांगी है.

  1. ADM को सौंपकर मांगी रिपोर्ट
    DM ने माल को जिला कोषागार में रखने से किया इंकार
    एडीएम की रिपोर्ट का इंतजार-डीएम
  2.  

चोरों ने चुराई 36 किलो सोना और 6 करोड़ से अधिक की नकदी 
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सिल्वर सिटी-2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर-301 से अगस्त 2020 में चोरों ने 36 किलो सोना और छह करोड़ से अधिक की नकदी चुराई थी. इस चोरी की कोई सूचना कभी भी पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई और न ही किसी ने इस मामले में कोई शिकायत की है.

पत्नी से विवाद पड़ा जान पर भारी: BJP नेता अभिषेक शुक्ला ने खुद को गोली से उड़ाया, मौके से मिला सुसाइड नोट

11 जून 2021 को पुलिस ने किया था खुलासा
गौरतलब हो कि सेक्टर-39 थाना पुलिस ने 11 जून 2021 को छह आरोपियों को पकड़कर इस चोरी का खुलासा किया था. चोरों के पासे सोना और नकदी बरामद की थी. पुलिस (Police) करीब 17 किलो सोना और 57 लाख रुपये की नकदी समेत करीब 12 करोड़ कीमत के माल की बरामदगी कर चुकी है. यही नहीं  खरीदी गई करोड़ों रुपये की जमीन के कागज भी जब्त किए गए हैं. लेकिन अभी तक इस माल का कोई भी दावेदार नहीं है. सारा माल पुलिस के मालखाने में जमा है.

ADM की रिपोर्ट रिपोर्ट का इंतजार-DM
इस मामले में जिलाधिकारी सुहास.एल.वाई (DM Suhas ly)का कहना है कि पुलिस ने इस सोने और नकदी को जिला कोषागार में रखने को कहा था. इस मामले में सीजेएम (CJM) के आदेश में कहा कि इस सोने और नकदी को बैंक में Fix Depositमें या जिला कोषागार में रखा जाए. उन्होंने एडीएम (ADM) को पूरा मामला सौंपकर रिपोर्ट देने को कहा है. इस मामले को एडीएम को सौंपते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला होगा.

इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. इस केस में सिमतल और पंकज भी आरोपी हैं. लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई सुराग नहीं लगा है.  पुलिस ने इस मामले में राजन भाटी, बिट्टू शर्मा, अनिल, नीरज, जय सिंह, अरूण, गोपाल सन्नी और प्रदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Kanpur Metro Start: दिवाली से पहले ट्रैक पर दौड़ी कानपुर मेट्रो, सिग्नल-दरवाजों का भी हुआ Trial

चाचा ने भतीजे से मिलने फिर दिखाई बेताबी: कहा-जरा भी राजनीतिक सोच-समझ है तो अखिलेश जरूर आएं साथ

WATCH LIVE TV

 

Trending news