Bhojpuri Song: 'साड़ी से ताड़ी' गाने में Smrity Sinha के साथ लुंगी पहन, Pawan Singh ने किया रोमांस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1298908

Bhojpuri Song: 'साड़ी से ताड़ी' गाने में Smrity Sinha के साथ लुंगी पहन, Pawan Singh ने किया रोमांस

Bhojpuri Latest Song: पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ट्रेंड हो रहे 'साड़ी से ताड़ी' गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा नजर आ रही हैं...

Bhojpuri Song: 'साड़ी से ताड़ी' गाने में Smrity Sinha के साथ लुंगी पहन, Pawan Singh ने किया रोमांस

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रहा है. इस गाने के बोल हैं 'साड़ी से ताड़ी' (Saree Se Tadi). ट्रेंड हो रहे इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) नजर आ रही हैं. पवन सिंह पसीने से तर-बतर जब काम से घर लौटते हैं, तब गाने की शुरुआत होती है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये गाना
आपको बता दें कि पवन सिंह का ये गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, इस गाने का टाइटल 'साड़ी से ताड़ी' (Saree Se Tadi) रखा गया है. गाने के बोल के मुताबिक बहुत ही शानदार सेटअप के बनाकर शूट किया गया है. गाने में पवन सिंह काम से थक कर घर लौटे हैं, स्मृति से ताड़ी को लेकर बात शुरु होती हैं. यहां, ताड़ी का मतलब किसी को ताड़ने से नहीं है, बल्कि खजूर से निकलने वाली ताड़ी पर ये गाना बनाया गया है.

Bhojpuri Song: रितेश पांडे के भोजपुरी गाने 'पियवा से पहले' ने रचा इतिहास, मचा रहा धमाल

ये है गाने की लिरिक्स
इस गाने लिरिक्स विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने लिखी है. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं- दिन भर कके हम आईल बानी काम हो, हो गईल शाम कुछ का इंतजाम हो... सुनत तरु हो... देहि में दम रही तबे चली गाड़ी... आवा न छान के पीया दीं, राजा 'साड़ी से ताड़ी'. देर ना लगावा हाली करा, ऐ रानी...चटक के चिकना चिखाके लवनी खाली करा. ऐ राजा जी.. बईठीं मड़ईया में चटाईया बिछा दीं. हो ता.. पसेनवा त, बेनवा डोला दीं... आवा न छान के पीया दीं, राजा... 'साड़ी से ताड़ी'.

ऐसे हुई गाने की मेकिंग
आइए आपको बताते हैं गाने की मेकिंग कैसे हुई है. दरअसल, गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, भोजपुरी सिनेमा में हिट गाने की मशीन कही जाने वाली शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अभिनेत्री की आवाज दी है. हालांकि, शिल्पी  इस गाने में नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, गाने की लिरिक्स विजय चौहान, म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, सिनेमैटोग्राफर बॉबी जंक्शन, एडिटर पप्पू वर्मा हैं. ये गाना पवन सिंह ऑफिसियल ( Pawan Singh Official) नाम के चैनल पर जारी किया गया है.

Bhojpuri Film: अपकमिंग मूवी संघर्ष-2 में कौन होगी खेसारी लाल की हीरोइन?

गाने को अबतक मिल चुके करोड़ों व्यूज और लाइक्स
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुके इस गाने को, अब तक 4,94,87,552 व्यूज मिल चुके हैं. जो लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, इस गाने को अब तक 723K लाइक्स मिल चुके हैं. गाने के अंत में स्मृति, पवन सिंह को अपनी साड़ी से ताड़ी छानकर पिलाती हैं और गाना खत्म हो जाता है. यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news