पहचानो कौनः इस बच्ची का UP से है रिश्ता, 'मिस यूनिवर्स' का ताज पहनकर बढ़ा चुकी है इंडिया की शान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1142964

पहचानो कौनः इस बच्ची का UP से है रिश्ता, 'मिस यूनिवर्स' का ताज पहनकर बढ़ा चुकी है इंडिया की शान

यह तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें एक छोटी बच्ची नजर आ रही है. फोटो में व्हाइट ड्रेस पहने प्यारी सी स्माइल करती यह बच्ची साल 2000 में 'मिस यूनिवर्स' का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अब तो आप जान ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे है?

पहचानो कौनः इस बच्ची का UP से है रिश्ता, 'मिस यूनिवर्स' का ताज पहनकर बढ़ा चुकी है इंडिया की शान

नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की फोटो शेयर कर उसे पहचानने का चलन ट्रेंड में है. इस चैलेंज को यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें तो आसानी से समझ आ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें पहचानने में लोगों को काफी मुश्किल होती है. 

ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें एक छोटी बच्ची नजर आ रही है. फोटो में व्हाइट ड्रेस पहने प्यारी सी स्माइल करती यह बच्ची मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अब तो आप जान ही गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे है? अगर अब भी नहीं पहचाना तो हम बता देते हैं. फोटो में नजर आ रही यह बच्ची लारा दत्ता हैं. 

उत्तरकाशी में अब गरतांग गली का दीदार कर सकेंगे पर्यटक, 1962 में सुरक्षा कारणों के चलते किया था बंद

पारिवारिक पृष्ठभूमि
एक्ट्रेस लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. उनके पिता विंग कमांडर (रिटायर्ड) एल के दत्ता पंजाबी परिवार से हैं और मां जेनिफर दत्ता एंग्लो इंडियन हैं. साल 1981 में उनका परिवार यूपी से बैंगलोर चला गया. उसके बाद लारा ने आगे की पढ़ाई बैंगलोर से ही पूरी की. उन्होंने वहां सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाईस्कूल से पढ़ाई की. लारा ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की है.

बढ़ा चुकी हैं देश का मान
साल 1995 में उन्होंने 'ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल' का खिताब अपने नाम किया और 1997 में 'मिस इंटरकॉन्टिनेंटल' बनीं. इसके बाद 2000 में उन्होंने 'फेमिना मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट जीता. इसी साल उन्होंने 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीतकर इंडिया का गौरव बढ़ाया.  

Watch: स्टूडेंट ने इस अंदाज में 'तुझमें रब दिखता है' गाना किया डेडिकेट, टीचर्स भी झूमने पर हुए मजबूर

फिल्मी करियर की शुरुआत
साल 2003 में लारा ने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में एंट्री की. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही. फिल्म क्रिटिक्स ने उनके अभिनय को काफी सराहा था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला. हालांकि, फिल्मी करियर में उन्हें कई बार असफलता भी मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. मस्ती, नो एंट्री, काल, भागम भाग, बिल्लू, पार्टनर और हाउसफुल ये फिल्में उनकी सफल फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हैं. 

Watch: डांस के लिए ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी कभी, वीडियो देख हंसते रह जाएंगे आप

ऐसी रही लारा की पर्सनल लाइफ
लारा की निजी लाइफ में बहुत से उतार चढ़ाव आए. अपने अफेयर्स के चलते भी वह सुर्खियों में रहती थीं. महेश भूपति से पहले लारा मॉडल केली दोरजी को डेट कर रही थीं. 9 साल बाद डीनो मोरिया से नजदीकी के चलते लारा और केली का रिश्ता टूट गया. वहीं, लारा और डीनो का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और जल्द ही टूट गया. इसके बाद उनकी लाइफ में महेश भूपति आए. ऐसा कहा जाता है कि जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, तभी से महेश लारा को अपना दिल दे बैठे थे.

दोनों की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग थी. इसके बाद दोनों ने कई मुलाकातें की. हालांकि, तब महेश शादीशुदा थे, उन्होंने मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी की थी. धीरे-धीरे उनकी लारा से नजदीकियां बढ़ती गई और श्वेता से दूरियां बढ़ती गई और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2011 में लारा और महेश हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. दोनों की सायरा नाम की प्यारी सी बेटी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news