शर्मनाक: मां को घर में कैद कर घूमने निकल गया बेटा, भूख से तड़प-तड़प कर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1040392

शर्मनाक: मां को घर में कैद कर घूमने निकल गया बेटा, भूख से तड़प-तड़प कर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

Pilibhit Crime: यूपी के पीलीभीत में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जहां पर एक बेटे ने अपनी ही मां को 20 दिनों तक घर के कमरे में बंद रखा. इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई. 

 

शर्मनाक: मां को घर में कैद कर घूमने निकल गया बेटा, भूख से तड़प-तड़प कर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

मोहम्मद तारिक़/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां का इलाज कराने के बजाय उसको 20 दिन पहले एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया. वहीं पुलिस (Police) को जानकारी होने पर पुलिस के द्वारा बीमार वृद्धा को कमरे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई. अब पुलिस विधिक कार्यवाही की बात कह रही है.

Surya Grahan 2021: आज लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें क्यों नहीं लग रहा 'सूतक'?, ग्रहण के समय करें ये काम

यहां की है ये पूरी घटना
मामला पीलीभीत की नगर पालिका बीसलपुर स्थित आसरा आवास कॉलोनी का है. जहां पर करीब 85 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसके सगे बेटे ने ऐसी हरकत की जो शायद ही कोई दुश्मन भी करे. महिला की उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य भी खऱाब रहने लगा जिसके बाद बेटा उसकी देखभाल नहीं कर रही था. जिसके बाद बेटे को अपनी मां को संभालने में दिक्कत होने लगी. बताया जा रहा है कि बेटा अपनी बुजुर्ग मां को एक कमरे में बंद कर घूमने चला गाय. ऐसा कहा जा रहा है कि गोवर्धन पूजा के बाद से ही वह गायब  है. मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की सूचना पूलिस को दी.

अपनी मां को कमरे में बंद कर बेटा हुआ फरार
दरअसल कोतवाली बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी पंकज नामक युवक ने 20 दिन पहले अपनी बीमार मां नन्ही देवी को कमरे में बंद कर फरार हो गया था. पड़ोसियों के द्वारा सूचना पर बीसलपुर पुलिस ने कमरे में बंद वृद्धा को कमरे से बाहर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों के द्वारा बीमार वृद्धा को इलाज हेतु जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा गया है. 

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पंकज नामक युवक अपनी मां को कमरे में बंद कर के गायब हो गया था. सूचना पर बीसलपुर पुलिस के द्वारा बीमार वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं आज इलाज के दौरान जिला अस्पताल में बीमार वृद्धा नन्ही देवी की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पीएम करा रही है और अंतिम संस्कार भी पुलिस द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है. वही आरोपी बेटा फरार चल रहा है.

घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान

Mole on Palms: अगर आपकी हथेली पर इस तरफ है तिल तो बरसेगा पैसा, भाग्य के बारे में भी मिलेगी जानकारी

WATCH LIVE TV

 

Trending news