किसानों के लिए एक खुशखबरी है, कि अगर पात्र किसान 30 सितंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंते हैं तो उन्हें 4000 रुपये पीएम किसान योजना के तहत मिल सकते हैं..
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना (PM Kisan Nidhi) के जरिए पात्र किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं. किसानों के लिए एक खुशखबरी है, कि अगर पात्र किसान 30 सितंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंते हैं तो उन्हें 4000 रुपये पीएम किसान योजना के तहत मिल सकते हैं..
दरअसल, पात्र किसानों के पास 2 किस्तों के 4 हजार रुपये पाने का मौका हैं. यानी अक्टूबर या नवंबर में आपको 2,000 रुपये मिलेंगे. वहीं, दिसंबर में भी 2 हजार रुपये की किस्त भी बैंक अकाउंट में आ जाएगी.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. इसके लिए सबसे पहले आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. इसके बाद आपको Farmers Corner नाम से एक ऑप्शन दिखेगा.
3. इसके नीचे New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha भरना होगा.
5. यहां आपसे कुछ पर्सनल जानकारी ली जाएगी.
6. ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार अनिवार्य है.
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी शर्तें
- पात्र किसान के पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है.
- साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
- पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर आप अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं.
- पीएम किसान की वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार लिंक अपडेट कर सकते हैं.
क्या है पीएम किसान योजना
केंद्र सरकार जरूरतमंद किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद सालाना दे रही है. पैसा 2 हजार की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खातें भेजा जाता है.
WATCH LIVE TV