पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देती है. ये रकम किसानों की खेती में मदद करने के लिए दी जाती है. केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है, ताकि किसान कर्जमुक्त हो सकें.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे हैं. कई जगहों पर दी गई जानकारी के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि आज यानी 25 दिसंबर को 10वीं किस्त की रकम किसानों के खाते में आ सकती है. हालांकि, कुछ दिन पहले किसानों के फोन पर किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से एक मैसेज आया था, जिसमें यह बताया गया था कि यह इंस्टॉलमेंट 25 दिसंबर को नहीं, बल्कि 1 जनवरी 2022 को आएगी.
UP Free Tablet-Smartphone: इंतजार खत्म! आज से बटेंगे फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, इन्हें मिलेगी वरीयता
किसानों को आया था यह मैसेज
मैसेज में लिखा था, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत अगली किश्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं." हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
1 जनवरी को जारी हो सकती है किस्त
हालांकि, मीडिया में छपी कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी 2022 की दोपहर 12.00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करेंगे.
स्टेटस की जानकारी ऐसे मिलेगी
बता दें, अगर आप इस योजना से जुड़े हुए हैं और पता करना चाहते हैं कि किस्त का पैसा कब आएगा, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेटस पता कर सकते हैं. वहीं, अगर आपका लिस्ट में नाम नहीं है तो साइट पर ही आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि आपकी किस्त क्यों रुकी हुई है. यहां जानें कैसे पहुंचेंगे वेबसाइट के इस विकल्प तक...
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary List' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.
Weather Today: कोहरे की चादर से ढका UP, कहां है बारिश की संभावना? जानें अपने शहर का हाल
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी.
कुछ किसानों को मिलेगी डबल किस्त
बताया जा रहा है कि कुछ किसान ऐसे होंगे, जिनके खाते में 2 हजार की जगह 4 हजार रुपये आएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि कई किसानों की 9वीं किस्त उनतक नहीं पहुंच सकी थी. ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह पता कर किसानों ने अपनी डिटेल आदि में सुधार किया, जिसके बाद उनकी नवीं किस्त अप्रूव कर दी गई. अब 10वीं किस्त के साथ ही पुरानी किस्त की रकम भी उन्हें मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में 23000 शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 6 जनवरी को दे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
इन कारणों से अटकती है किस्त
कई बार सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते. इसकी सबसे बड़ी वजह आपके आधार नंबर और बैंक अकाउंट डेटिल्स में गलतियां होना है. इसके अलावा अगर आपके बैंक खाते का नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग मैच नहीं कर रही है या फिर गलत IFSC कोड का भरा है, तो भी आपको आने वाली किस्तें अटक सकती हैं.
क्या है PM Kisan Samman Nidhi?
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देती है. ये रकम किसानों की खेती में मदद करने के लिए दी जाती है. केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है, ताकि किसान कर्जमुक्त हो सकें.
ये 6,000 रुपये साल भर में 3 किस्तों में दिए जाते हैं. यानी हर 4 महीने पर एक किस्त के 2000 रुपये. पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है.
WATCH LIVE TV