PM Kisan Samman Nidhi: 2 हजार नहीं, बल्कि इस बार खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1025293

PM Kisan Samman Nidhi: 2 हजार नहीं, बल्कि इस बार खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानिए कैसे

सरकार की ओर से जारी होने वाली किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की तारीख भी अब तय हो चुकी है. 15 दिसंबर को यह किस्त जारी हो जाएगी. गौरतलब है कि सरकार ने अबतक 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये दे दिए हैं...

PM Kisan Samman Nidhi: 2 हजार नहीं, बल्कि इस बार खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानिए कैसे

नई दिल्ली: भारत सरकार छोटे किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खाते में 6 हजार रुपये भेजती है. यह रकम 2000 रुपये की 3 किस्तों में हर साल किसानों के अकाउंट में आती है. बता दें, अबतक इस योजना के तहत 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और जल्द ही 10वीं किस्त भी कृषियों को मिल जाएगी. इसकी तारीख भी तय कर दी गई है. लेकिन, एक बड़ी बात यह है इस बार कुछ किसानों के खाते में दो नहीं बल्कि चार हजार रुपये आने वाले हैं.

खुशखबरी! रिजर्वेशन का झंझट होगा खत्म, फिर से जनरल टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा

किसानों को चुनाव का मिलेगा फायदा
बता दें, पीएम मोदी की सरकार उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई स्टेट में किसानों के खाते में दोगुना किस्त डाल चुकी है. अब माना जा रहा है कि चुनावों का फायदा राज्य के किसानों को मिलेगा और उन्हें 2000 की जगह 4000 रुपये 10वीं किस्त के तौर पर दिए जाएंगे. हालांकि, पहले ही बता दें कि सरकार की ओर से ऑफिशियल तौर पर ऐसा कोई एलान नहीं किया गया है.

UP Police SI Exam 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

कासगंज की आंच पर सिंकने लगीं सियासती रोटियां, बसपा, कांग्रेस और सपा ने तलाशे योगी सरकार को घेरने के अवसर

15 दिसंबर को आएगी 10वीं किस्त
बता दें, सरकार की ओर से जारी होने वाली किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की तारीख भी अब तय हो चुकी है. 15 दिसंबर को यह किस्त जारी हो जाएगी. गौरतलब है कि सरकार ने अबतक 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये दे दिए हैं. वहीं, पिछले साल 25 दिसंबर को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था. 

कश्यप समाज को साधने के लिए अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर में सम्मेलन, क्या इससे मिलेगी सपा को मजबूती?

इनको भी मिलेंगे 4000 रुपये
वहीं, यह भी बता दें कि जिन किसानों की 9वीं किस्त नहीं आई थी, उनकी इस बार दोनों किस्तें साथ आएंगी. यानी उन्हें 4000 रुपये मिलेंगे. लेकिन, इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करा लिया होगा. अगर आवेदन स्वीकार कर लिया गया होगा, तो आपको 4हजार रुपये मिल जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news