PM Kisan Samman Nidhi: पंजीकरण के लिए इस कार्ड का होना जरूरी, यह है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1022067

PM Kisan Samman Nidhi: पंजीकरण के लिए इस कार्ड का होना जरूरी, यह है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अब किसानों को रजिस्ट्रेशन कराते समय राशन कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और घोषणा पत्र की हार्डकॉपी को जमा कराना अनिवार्य नहीं होगा.

PM Kisan Samman Nidhi: पंजीकरण के लिए इस कार्ड का होना जरूरी, यह है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है. हाल फिलहाल में ही सरकार ने किसान सम्मान निधि के पंजीकरण के लिए  कुछ आवश्यक गाइडलाइन जारी की है. अब किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने राशन कार्ड की भी जरूरत होगी. जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है, वरना वह इस योजना से वंचित रह जाएंगे.

PM Kisan Yojana: आवेदन के वक्त आपने भी दी है गलत जानकारी, तो लौटानी पड़ेगी पाई-पाई

सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से जमा कराने होंगे दस्तावेज
अब किसानों को रजिस्ट्रेशन कराते समय राशन कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और घोषणा पत्र की हार्डकॉपी को जमा कराना अनिवार्य नहीं होगा. अब इन सभी दस्तावेजों की PDF फाइल बनाकर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड करा सकते हैं. इस प्रकार की प्रक्रिया से किसी प्रकार की धांधली होने की संभावना कम हो जाएगी. कुछ दिनों पहले एक घटना सामने आई थी जिसमें बहुत सारे ऐसे लोग भी इस सम्मान निधि का लाभ उठा रहे थे जो इससे लाभान्वित होने की पात्रता नहीं रखते हैं. इस मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राशन कार्ड को अनिवार्य करने के साथ-साथ,साफ्टकॉपी के माध्यम से दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए हैं.

यूपी के गगन में चुनावी बहार: आसमान में तैरते मोदी-योगी कर रहे अखिलेश यादव की काट

कैसे करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन?
अब आपको किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है.अब आप अपने मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं. 
-सबसे पहले अपने मोबाइल में PMKISAN GOI APP डाउनलोड करें
-अब ऐप को ओपन कर New Farmer Registration पर क्लिक करें.
-अब आपके स्क्रिन पर आधार डालने का ऑप्शन आएगा.उस पर जाकर आधार नंबर डालें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भी लिखें
-इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म आएगा.इसमें अपना नाम,बैक डिटेल तथा अन्य जानकारी भरें.
-पूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. 
-अगर आपको इस प्रक्रिया को करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
-हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606.

WATCH LIVE TV

Trending news