PM Kisan Yojna: पीएम किसान की 13वीं किस्त के अभी भी नहीं आए 2 हजार रुपये, इन हेल्पलाइन नंबर से बन सकता है काम!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1603509

PM Kisan Yojna: पीएम किसान की 13वीं किस्त के अभी भी नहीं आए 2 हजार रुपये, इन हेल्पलाइन नंबर से बन सकता है काम!

PM Kisan Samman Nidhi Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 13 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 2 हजार रुपये नहीं आए हैं. जानिए इसकी क्या वजह हो सकती है. 

PM Kisan Yojna: पीएम किसान की 13वीं किस्त के अभी भी नहीं आए 2 हजार रुपये, इन हेल्पलाइन नंबर से बन सकता है काम!

PM Kisan Samman Nidhi Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अब तक 13 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. 27 फरवरी को पीएम मोदी ने योजना के करीब 8 करोड़ लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. होली से पहले 2 हजार रुपये मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. हालांकि कई ऐसे भी किसान हैं, जिनके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है. आइए जानते हैं इसकी क्या वजह हो सकती है और आप कहां सहायता ले सकते हैं. 

किस्त अटकने की ये हो सकती है वजह
किस्ता का पैसा अटकन की कई वजह हो सकती हैं. जिसमें रजिस्ट्रेशन के दौरान की गई गलती भी वजह बन सकती है. साथ ही ई-केवाईसी न कराना, NPCI गलत आधार सीडिंग, बैंक अकाउंट नंबर में गलती या फिर PFMS के रिकॉर्ड के एक्सेप्ट नहीं किए जाने की वजह से किस्त का पैसा अटक सकता है.

ऐसे चेक करें स्टेटस
स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशिलयल वेबसाइट pmkisan.in पर जाना होगा. यहां फॉर्मर कॉर्नर पर दिख रहे बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर के तीन ऑप्शन आएंगे. किसी एक को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड भरें और Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी किस्त की डिटेल्स की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. साथ ही अगर कहीं कोई खामी है तो वह भी पता चल जाएगी.

परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं संपर्क
अगर आपको पीएम किसान से संबंधित कोई परेशानी है तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है. आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत भेज सकते हैं.

 

Trending news